April 25, 2025

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली, गुजरात, गोवा और पंजाब के लोग क्या पाकिस्तानी हैं. उन्होंने इस दौरान दावा किया कि चार जून को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की सरकार आ रही है.

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा, ”लोकसभा चुनाव को लेकर पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं. अब साफ होता जा रहा है कि मोदी सरकार चार जून को जा रही है और ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार आ रही है. कई लोगों ने सर्वे किया है और इसमें सामने आया है ‘इंडिया’ गठबंधन को अपने दम पर 300 से ज्यादा सीटें मिलेगी.”

अमित शाह को लेकर क्या कहा?
केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए सवाल किया कि क्या देश के लोग पाकिस्तानी हैं. उन्होंने कहा, ”कल गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली आए थे. इस दौरान अमित शाह ने जनता को गाली दी. अमित शाह ने कहा कि AAP के समर्थक पाकिस्तानी हैं. मेरा सवाल है कि दिल्ली के लोगों ने हमें 56 फीसदी वोट देकर 62 सीटें दी. क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं? पंजाब के लोगों ने हमें 117 में से 92 सीटें दी. क्या पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं? गुजरात के लोगों ने हमें 14 प्रतिशत वोट दिया तो क्या यहां के लोग भी पाकिस्तानी हैं? गोवा के लोगों ने प्यार दिया तो क्या यहां के लोग पाकिस्तानी हैं?”

उन्होंने आगे कहा, ” पंचायत और नगर निगम के चुनाव में यूपी, असम, मध्य प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में आम आदमी पार्टी को समर्थन मिला. हमारे मेयर, पंच और सरपंच चुने गए. ऐसे में क्या देश के सभी लोग पाकिस्तानी हैं.”

अरविंद केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ को लेकर क्या कहा?
सीएम केजरीवाल ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ” कल योगी आदित्यनाथ ने भी मुझे गाली दी. मेरा कहना है कि आपके असली दुशमन तो आपकी पार्टी में बैठे हैं. मुझे गाली देने से क्या होगा. पीएम मोदी और अमित शाह आपको सीएम की कुर्सी से हटाने का प्लान बना चुके हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *