IPL में 58 दिन और 70 मैच के बाद प्लेऑफ की 4 टीमें तय हो गई हैं। आज क्वालिफायर-1 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मैच शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद में खेला जाएगा। अहमदाबाद में कोलकाता ने तो 67% मैच जीते हैं, लेकिन हैदराबाद को पहली जीत का इंतजार है।
KKR ने 8वीं और SRH ने 7वीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। प्लेऑफ में भी कोलकाता ने 62% मैच जीते हैं, जबकि हैदराबाद को 46% मैचों में ही सफलता मिली। दोनों टीमें क्वालिफायर-1 में पहली बार भिड़ेंगी। क्वालिफायर-1 का फायदा यह है कि टीम यहां अगर हार भी गई तो उसे क्वालिफायर-2 जीतकर फाइनल खेलने का मौका मिल सकता है।
प्लेऑफ की राह
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2024 में 9 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई। टीम को महज 3 हार मिलीं, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे। 20 पॉइंट्स के साथ KKR पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रही, इसीलिए उन्हें क्वालिफायर-1 खेलने का मौका मिला।
टर्निंग पॉइंट- पहले बॉलिंग वीक थी, 7वें मैच के बाद मजबूत हुई
17वें सीजन में 21 अप्रैल तक कोलकाता ने 7 मैच खेले और 5 जीते। ज्यादातर मैच टीम ने बैटिंग के दम पर जीते और बॉलिंग कारगर नहीं। राजस्थान ने होमग्राउंड पर ही KKR के खिलाफ 224 रन का टारगेट चेज किया और बेंगलुरु ने 222 के जवाब में 221 रन बना दिए। पंजाब ने KKR के खिलाफ 262 रन का टारगेट 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया।
पंजाब के मैच के बाद कोलकाता ने अपनी बॉलिंग को मजबूत किया। हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और वैभव अरोड़ा को एक साथ प्लेइंग-11 में शामिल किया। यहां से KKR के खिलाफ लगातार 4 मैच में कोई भी टीम 155 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सकी। टीम ने 2 बार मुंबई इंडियंस की अटैकिंग बैटिंग को 150 रन के अंदर रोका। बॉलिंग मजबूत करने से ही KKR लीग स्टेज की बेस्ट टीम बनी।
- स्ट्रेंथ: नरेन की विस्फोटक ओपनिंग से मिडिल ऑर्डर को भी अटैकिंग बैटिंग का मौका मिलता है। टीम सीजन में 6 बार 200 प्लस के स्कोर बना चुकी है। 5 गेंदबाजों ने 12 से ज्यादा विकेट निकाले हैं।
- वीकनेस: सेकेंड हाफ में बॉलिंग मजबूत होने से बैटिंग कमजोर हुई है। 435 रन बना चुके फिल सॉल्ट इंग्लैंड लौट चुके हैं। ऐसे में ओपनिंग कॉम्बिनेशन बदलना पड़ेगा।
टॉप-3 मैच विनर्स
KKR ने लीग स्टेज में 9 मैच जीते, इनमें 3 बार सुनील नरेन और 2-2 बार आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इन्हीं तीनों के दम पर कोलकाता ने लीग स्टेज में अपना दबदबा दिखाया। नरेन और रसेल ऑलराउंड परफॉर्म कर रहे हैं, वहीं चक्रवर्ती टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्हें हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा का साथ मिला, जिन्होंने मिलकर 25 विकेट झटके।
इस चैनल पर देख सकते हैं लाइव मुकाबला
IPL 2024 की लीग मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टॉप-2 टीमों के बीच आज रात पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में टॉस के लिए दोनों कप्तान 7 बजे मैदान पर आएंगे. वहीं, रात 7.30 बजे से मैच शुरू होगा. आप इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी चैनलों पर देख सकते हैं.
फ्री में कहां देखें क्वालीफायर मैच?
यदि आप कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले को बिलकुल फ्री में लाइव देखना चाहते हैं, तो आपको बता दें, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप पर उपलब्ध होगी.
आज कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम?
देश में प्री मॉनसून ने अब तक आईपीएल 2024 के कई मैचों का मजा किरकिरा किया है. IPL 2024 के 3 मैच बारिश में धुल चुके हैं. वहीं, एक मैच में बारिश की वजह से ओवरों की कटौती की जा चुकी है. अब इस सीजन का पहला क्वालीफायर मैच अहमदाबाद में खेला जाने वाला है. ऐसे में हर क्रिकेट फैन के मन में यही सवाल होगा कहीं इस मैच पर बारिश की मार तो नहीं पड़ेगी.
मंगलवार को अहमदाबाद का मौसम बिलकुल साफ रहने वाला है. बारिश की कोई आशंका नहीं है. लेकिन, गर्मी से खिलाड़ियों का हाल बेहाल हो सकता है. तापमान 45 डिग्री से 30 डिग्री तक रहने वाला है. हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 31%-33% तक रह सकती है.