March 24, 2025

सूरत मानों धरती को आंखे तरेर रहा है और अपना रौद्र रुप दिखा रहा है. देश में मई महीने में ही प्रचंड गर्मी पड़ रही है. हालात ये हो गए हैं कि चेन्नई में पारा 40 डिग्रो को पार कर गया. तो पश्चिमी राजस्थान समेत पूर्वी और दक्षिणी भारत के कुछ हिस्सो में तापमान 45 डिग्री तक रहने का अनुमान जताया जा रहा है. सबसे बड़ी बात ये है कि अगर गर्मी इसी तरह से बढ़ती रही तो खतरा इंसानी जिंदगी पर बढ़ेगा. हीटवेव की वजह से इंसानी जिंदगी के जान का जोखिम करीब 15 फीसदी तक बढ़ सकता है. देश में गर्मी का असर लगातार बना हुआ है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ समेत देश के 7 राज्यों में  हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.इनमें पश्चिम बंगाल ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना शामिल हैं. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में दो दिन बाद लू का असर देखने को मिल सकता है.

बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी गर्मी तो कभी बारिश की संभावना बनी हुई है। बेतिया में सुबह तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को यहां गर्मी से राहत मिली। इसके अलावा मोतिहारी में तेज बारिश हो रही है। वहीं, मुजफ्फरपुर, मधुबनी में बूंदाबांदी शुरू हो गई है। मधेपुरा में आसमान में काले बाद छाए हुए हैं। वहीं, राजधानी पटना में तेज पूरवा हवा से लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली है।

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकतर जिलों गर्म दिन रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावनाएं जताई है। दक्षिण बिहार में भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा। हालांकि, उत्तर में हुई बारिश का असर दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, 23 और 24 मई को 19 जिले में बारिश हो सकती है।

विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी की तरफ से नमी युक्त हवा का आना जारी है। सतह पर उत्तर-पश्चिम से हवा भी आ रही है। इन सभी वजहों से मौसम में हलचल देखी जा रही है। रविवार को बक्सर का अधिकतम तापमान प्रदेश में सबसे अधिक 44.9 और औरंगाबाद में 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर बिहार और सीमांचल के कटिहार, दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सहरसा, सुपौल, मधुबनी, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर समेत 19 जिलों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है।

समस्तीपुर में आसमान साफ है। तेज धूप निकली हुई है।
समस्तीपुर में आसमान साफ है। तेज धूप निकली हुई है।
मुंगेर में भी आसमान साफ है, लेकिन यहां तेज हवाएं चल रही है।
मुंगेर में भी आसमान साफ है, लेकिन यहां तेज हवाएं चल रही है।

बिहार में समय से दस्तक देगा मानसून

मौसम विभाग की माने तो फिलहाल मानसून ने अंडमान निकोबार में दस्तक दे दिया है। सबकुछ सही रहा तो बिहार में 15 जून तक मानसून पहुंच जाएगा। हालांकि उससे पहले भी बंगाल की खाड़ी में बनते दबाव के चलते उत्तर बिहार में बारिश की प्रबल संभावना बन रही है। उससे पहले भी मानसून दस्तक दे सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *