ईरान के राष्ट्रपति रईसी की मौत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “रईसी की अचानक मौत से स्तब्ध हूं। उन्होंने भारत-ईरान के द्विपक्षीय रिश्तों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। भारत इस मुश्किल घड़ी में ईरान के साथ खड़ा है।”
https://x.com/narendramodi/status/1792418659803038064?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1792418659803038064%7Ctwgr%5Ed973e5ee2241811078391fcba48a8ff0f6203d48%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Fworld%2Firan-helicopter-crash-live-updates-irani-president-ebrahim-raisi-aircraft-combatant-clergy-association-latest-news-2693884
वहीं भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी रईसी की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, “मैंने जनवरी में ही उनके मुलाकात की थी। हादसे की खबर से बेहद दुखी हूं। मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदानाएं व्यक्त करता हूं।”
https://x.com/DrSJaishankar/status/1792419600551809268
वेनेजुअला के राष्ट्रपति बोले- रईसी मेरे खास दोस्त थे
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने रईसी की मौत पर शोक जताया है। मादुरो ने कहा कि रईसी उनके बेहद खास दोस्त थे। ईरान गरिमा, नैतिकता और प्रतिरोध का सबसे बड़ा उदाहरण है।
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर कई देशों प्रतिक्रिया सामने आई है, चलिए जानते हैं…
1. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा कि रूस ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी को ले जा रहे लापता हेलीकॉप्टर की तलाश में सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है.
2. तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा, “तुर्की ईरान के साथ निकट समन्वय में है और ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के हेलीकॉप्टर की खोज में कोई भी सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है.”
3. अज़रबैजानी राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने कहा, “हम इस खबर से बहुत चिंतित हैं कि ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर ने आपातकालीन लैंडिंग की है और हम इस संबंध में सभी सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं.”
4. पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि, “हम अच्छी खबर की प्रतीक्षा कर रहे हैं. हम प्रार्थना करते हैं और माननीय राष्ट्रपति और ईरान के सभी लोगों के स्वास्थ्य की कामना करते हैं,”
5. भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की रिपोर्ट पर मुझे गहरा अफसोस है. हम इस कठिन समय में ईरान के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं और राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधिमंडल के लिए प्रार्थना करते हैं.”
6. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह इस खबर पर चिंता जता रहा है और अपने सहयोगी देश, इस्लामिक गणराज्य ईरान के साथ खड़ा है.
7. कतर और आर्मीनिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि देश ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की स्थिति के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं.
8. इराकी राष्ट्रपति अब्दुल लतीफ रशीद ने ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर और उनके उपग्रहों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर गहरी चिंता व्यक्त की है.
तुर्किये के ड्रोन ने ढूंढी क्रैश साइट
सर्च ऑपरेशन में जुटे तुर्किये के एक ड्रोन को अजरबैजान की पहाड़ियों पर ताविल इलाके में जलती हुई एक जगह दिखी है। शक है कि यह ईरानी राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर का मलबा हो सकता है। हालांकि, हेलिकॉप्टर में सवार लोगों की हालत के बारे में अब भी पता नहीं चल सका है।
कोहरे, बारिश और ठंड की वजह से सर्चिंग में दिक्कत आईं
IRNA की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहरे, बारिश और ठंड की वजह से हेलिकॉप्टर के जरिए सर्च ऑपरेशन को अंजाम देना लगभग असंभव था। सड़क के रास्ते 20-40 टीमों को घटनास्थल की तरफ रवाना किया गया। इनमें ईरान की स्पेशल फोर्सेज IRGC के सदस्य समेत रेंजर्स शामिल थे। इनके पास छानबीन के लिए ड्रोन्स और सर्च डॉग्स भी मौजूद थे।
रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए रूस ने 50 रेस्क्यू स्पेशलिस्ट और दो स्पेशल हेलिकॉप्टर भेजने की बात कही। रूस के अलावा आर्मेनिया, अजरबैजान, इराक, कतर, सऊदी अरब और तुर्की के साथ-साथ यूरोपीय कमिशन ने रईसी के हेलिकॉप्टर की तलाश के लिए सैटेलाइट मैपिंग एक्टिवेट कर दिया।
गड़बड़ मौसम की वजह से हो सकता है हेलीकॉप्टर हादसा- एक्सपर्ट को आशंका
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत के बाद सीएनएन के मिलिट्री एनालिस्ट ने आशंका जताई है कि दुर्घटना के पीछे गड़बड़ मौसम असल वजह हो सकता है. उनके मुताबिक, “हो सकता है कि इंजन फेल हो गया हो. ऐसे में ढेर सारी चीजें होने की आशंका है.” उन्होंने इसके अलावा मेंटेनेंस को लेकर बताया कि यह भी हो सकता है कि मेंटेनेंस की वजह से यह हादसा हुआ है. अब देखना होगा कि क्या उस हेलीकॉप्टर का सही से रख-रखाव हुआ था या नहीं.
ईरान में होगी अब उथल-पुथल? राष्ट्रपति की मौत के बाद कब होंगे चुनाव
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (63) की मौत हो गई है. पूर्वी अजरबैजान प्रांत के पहाड़ी इलाके में हुए हेलीकॉप्टर हादसे के दौरान उनके साथ विदेश मंत्री और सात अन्य लोगों के मारे जाने की भी पुष्टि हुई. यह जानकारी सोमवार (20 मई, 2024) सुबह ईरानी मीडिया (‘प्रेस टीवी’, ‘तसनीम’ और ‘मेहर न्यूज’) के हवाले से न्यूज एजेंसी ‘सीएनएन’ ने दी. समाचार एजेंसी ‘रॉयटर्स’ को इस बार में नाम न बताने की शर्त पर एक वरिष्ठ अफसर ने बताया, “ईरान के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री क्रैश में मारे गए हैं.”
‘दि एटलांटिक’ में कंट्रीब्यूटर अरश अजीजी के अनुसार, ईरानी राष्ट्रपति के चॉपर हादसे में मारे जाने के बाद अब ईरान को बड़े ‘उतार-चढ़ाव वाले दौर’ का सामना करना होगा. इस्लामिक गणराज्य के विभिन्न धड़ों में अब सत्ता संघर्ष भी बढ़ेगा. अरश अजीजी आगे बोले, “50 दिनों के भीतर ईरान में चुनाव होंगे. ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि वहां पर कोई बड़ा चौंकाने वाला घटनाक्रम देखने को मिलेगा. हां, फिर से बड़े प्रदर्शन जरूर देखने को मिल सकते हैं.”
अमेरिकी मूल के इस हेलीकॉप्टर में सवार थे इब्राहिम रईसी
ईरानी राष्ट्रपति के नाते इब्राहिम रईसी इस्लामिक रिपब्लिक के राजनीतिक में वहां के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई के बाद दूसरे ताकतवर नेता के तौर पर देखे जाते थे. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी बेल्ल 212 हेलीकॉप्टर (अमेरिका का) में सवार थे. उनके साथ एयरक्राफ्ट में विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियान और सात अन्य लोग थे.
खाली हो गई इब्राहिम रईसी की कुर्सी, नजर आया सिर्फ काला कपड़ा
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और वहां के विदेश मंत्री समेत नौ लोगों की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत के बाद देश के सरकारी ब्रॉडकास्टर्स ने प्रसारण के दौरान इस्लामिक प्रार्थनाओं को भी ऑन एयर किया. इस बीच, आईआरएनए की ओर एक फोटो शेयर किया गया, जिसमें वह कुर्सी खाली नजर आई जिस पर अक्सर इब्राहिम रईसी बैठा करते थे. ईरानी राष्ट्रपति की याद में उस पर काले रंग का एक कपड़ा भी नजर आया.