बिहार की पांच लोकसभा सीटों हाजीपुर, सारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में मतदान जारी है. बूथों लंबी कतारें देखी जा रही हैं. इस बीच मतदान प्रतिशत को लेकर जानकारी सामने आई है. चुनाव आयोग से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुबह के 1 बजे तक सभी पांच सीटों पर 34.62 प्रतिशत मतदान हुए हैं. इसे लोकसभा क्षेत्र वार देखें तो सीतामढ़ी में 35.01 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 37.80, मधुबनी में 33.57, सारण में 33.67 और हाजीपुर में 33.10 प्रतिशत वोटिं हो चुकी है. बता दें कि कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला है और बादल मंडरा रहे हैं जिससे मतदाताओं को राहत का एहसास हुआ है.
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 5 Voting Live:
सारण से एनडीए प्रत्याशी और सांसद राजीव प्रताप रूडी ने वोटिंग के दौरान गड़बड़ी की शिकायत की है। उन्होंने 3 बूथों पर गड़बड़ी को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इधर मधुबनी में पुलिस ने एक युवक को फर्जी वोट डालने के आरोप में हिरासत में लिया है।
मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के बूथ-13 और 69 पर वोटिंग अबतक शुरू नहीं हुई है। लोग वोट बहिष्कार कर रहे हैं। बूथ-13 पर लोग पुल नहीं तो वोट नहीं की बात कर रहे हैं। वहीं सीतामढ़ी में भी वोट बहिष्कार की खबर है। हाजीपुर सीट के लिए वैशाली में भी वोटिंग हो रही। यहां वोट डालने पहुंची एक महिला को मतदान कर्मियों ने इसलिए रोक दिया, क्योंकि पेपर्स में उसकी मौत हो चुकी है। वो बोलती रही कि मैं जिंदा हूं तो सरकारी कागज में मरा हुआ कैसे बता दिया, लेकिन उसे बिना वोट डाले ही लौटना पड़ा।
मधुबनी के बेनीपट्टी विधानसभा के परौल गांव के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ केंद्र संख्या 147,148 और149 पर एक बुजुर्ग को वोट डालने से रोक दिया गया। उन्हें बताया गया कि उनका नाम नहीं है मृत घोषित कर दिया गया है।
हाजीपुर में चिराग पासवान खुद गाड़ी चला कर मतदाताओं से मिलने पहुंचे। लोगों से बात करते हुए दिखे। कहा कि बिहार में सभी सीट पर एनडीए जीत रही है। हाजीपुर में जीत रहे हैं।
हाजीपुर लोकसभा सीट में आने वाले वैशाली के बिदुपुर प्रखंड के माइल चौक स्थित बूथ संख्या 37 पर मतदान कर्मी ने एक महिला वोटर को मृत बताकर वोट डालने से मना कर दिया है। जबकि महिला जीवित है। महिला वोटर दुखन पासवान की पत्नी मछिया देवी है। महिला वोट डाले बिना ही अपने घर लौट आई।
महिला ने कहा कि जब वोट डालने बूथ पर गए थे और मतदान केंद्र पर मौजूद कर्मियों द्वारा मतदाता सूची से आधार कार्ड की मिलान किए किया जा रहा था, तभी उन्होंने बताया कि आप वोट नहीं डाल सकते हैं, आपकी मौत हो गई है। महिला वोटर ने कहा कि मैं तो जिंदा हूं, लेकिन पेपर में मृत होने के कारण उन्हें वोट डालने नहीं दिया गया।
बिहार में 40 की 40 सीट NDA जीतेगी- नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री और उजियारपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नित्यानंद राय ने कहा कि ‘मैं भी अभी मतदान करने निकला हूं, बिहार में 40 की 40 सीट एनडीए जीतेगी. 400 पार पूरे देश में एनडीए गठबंधन रहेगा. नीतीश जी के समय में हज़ारों नौकरियां दे दी गईं. व्यावसायिक भ्रष्टाचार ट्रस्टीकरण और घोटाले से पहले ही नहीं है तो यह क्या बोलेंगे. पांच लाख से ज्यादा से ज्यादा चिराग पासवान जीतेंगे, कोई कमाना नहीं है.’
यह लोकतंत्र का त्योहार है- रोहिणी आचार्य
सारण लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा कि ‘यह लोकतंत्र का त्योहार है. मैं सभी मतदाताओं से अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करती हूं… वह (भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी) मेरे चाचा हैं, मैं उनका आशीर्वाद मांग रही हूं. मुझे यकीन है कि उन्हें मुझ पर गर्व है और वे आज मुझे आशीर्वाद देंगे.’ तेजस्वी यादव के ‘इंडिया एलायंस को 300 सीटें’ वाले बयान पर उन्होंने कहा कि, ‘वह सही कह रहे हैं, जनता का रुझान वैसा ही है. इस बार जनता बेरोजगारी, महंगाई से त्रस्त है… जनता जीतेगी…’
विकास और मेरे पिता का नाम हाजीपुर में पर्यायवाची- चिराग पासवान
एलजेपी (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा कि ‘मेरे पिता 1977 से हाजीपुर से प्रतिनिधि रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि हाजीपुर के लोगों से मुझे भी वही प्यार मिलेगा जो मेरे पिता को मिला था. विकास और मेरे पिता का नाम हाजीपुर में पर्यायवाची है, मैं हाजीपुर के विकास के लिए काम करूंगा..’
इंडिया गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘एनडीए देश में 400 सीटें पार कर रहा है, जबकि इंडिया गठबंधन अपने सबसे निचले स्तर पर होगा, खासकर कांग्रेस…
बता दें कि इस बार सारण संसदीय सीट से बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी का मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य से हो रहा है. हाजीपुर लोकसभा सीट से रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान की टक्कर आरजेडी के शिवचंद्र राम से तो मुजफ्फपुर से कांग्रेस के अजय निषाद के सामने रामभूषण निषाद से तो सीतामढ़ी संसदीय सीट एनडीए के देवेश चंद्र ठाकुर का मुकाबला आरजेडी के अर्जुन राय से और मधुबनी से भाजपा के अशोक यादव के सामने राजद के अली अशरफ फातमी मैदान में हैं.
इस चरण में दियारा क्षेत्र और नेपाल की सीमा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चेकपोस्ट की संख्या बढ़ाकर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. बता दें कि वोटिंग के दौरान ही मुजफ्फरपुर में मौसम का मिजाज बदल गया है और बूंदाबांदी शुरू होने से लोगों को राहत महसूस हो रही है. बारिश के बावजूद भी वोटरों में गजब का उत्साह दिख रहा है. मतदान केंद्रों पर उमड़ी वोटरों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
हाजीपुर में चिराग और शिवचंद्र का मुकाबला
बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान मैदान में हैं. चिराग को एनडीए का समर्थन मिल रहा है. उनका मुकाबला आरजेडी के शिवचंद्र राम से हो रहा है. हाजीपुर सीट रामविलास पासवान की परंपरागत सीट रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और एलजेपी- लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान यहां से 8 बार चुनाव जीतकर रिकॉर्ड बनाया था. 2019 में इस सीट से रामविलास के भाई पशुपति पारस सांसद बने. चिराग पासवान 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जमुई सीट से जीतकर सांसद बने थे.
सारण में रूडी और रोहिणी का संघर्ष
पांचवें चरण की वोटिंग जारी है और बिहार की सारण सीट इस समय खूब चर्चा में है. सारण से इस बार बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी के सामने लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं. लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी के लिए सारण में लगातार कैंप किया है. वहीं, राजीव प्रताप रूडी मतदाताओं से तीसरी बार फिर मौका देने के लिए लगातार डोर टू डोर दस्तक देते देखे गए.
बिहार की मुजफ्फपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद अजय निषाद का टिकट काटकर रामभूषण निषाद को मैदान में उतारा है. टिकट ना मिलने से नाराज अजय निषाद बीजेपी छोड़ कांग्रेस के पाले में आ गए और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. अजय निषाद ने लगातार दो बार यहां से चुनाव जीता है.
सीतामढ़ी सीट पर ठाकुर Vs यादव
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में बिहार की सीतामढ़ी सीट पर भी वोट डाले जाएंगे. वैसे तो इस सीट पर 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. लेकिन मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन-एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच हो रहा है. जनता दल-यू के टिकट पर बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर मैदान में हैं. उनका मुकाबला आरजेडी के अर्जुन राय से है. वर्तमान में यहां से जेडीयू के सुनील कुमार पिंटू सांसद हैं.
मधुबनी में मुस्लिम बनाम यादव की टक्कर
बिहार की मधुबनी लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी ने मौजूदा सांसद अशोक यादव को फिर से मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला आरजेडी के मोहम्मद फातमी से हो रहा है.