April 25, 2025

आज 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. 5वें चरण के मतदान की सबसे खास बात यह है कि इसमें राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित चार केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फैसला होने जा रहा है. आज लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है.

इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, ओडिशा की पांच, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, जम्मू कश्मीर की एक, लद्दाख की एक सीट पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राहुल गांधी, चिराग पासवान, राजीव प्रताप रूडी, रोहिणी आचार्य, उमर अब्दुल्ला और पीयूष गोयल जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं जिनके क्षेत्र में वोटिंग हो रही है.

2024 लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान चल रहा है।

दोपहर 1 बजे तक 36.73% वोटिंग

दोपहर 1 बजे तक 36.73% वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा लद्दाख में 52.02% और सबसे कम महाराष्ट्र में 27.78% मतदान हुआ है।

इसके अलावा ओडिशा विधानसभा के सेकेंड फेज की 35 सीटों पर 35.31%, झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर 40.38% और लखनऊ ईस्ट सीट पर 34.03% वोटिंग हुई है।

उत्तर प्रदेश के महोबा में ड्यूटी के दौरान एक CRPF जवान की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल के बैरकपुर और हुगली में भाजपा कैंडिडेट्स और TMC समर्थकों के बीच झड़प हुई है।

मुंबई में मतदान केंद्र के पास डमी EVM रखने के आरोप में पुलिस ने शिवसेना (UBT) के तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

मुंबई में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, गुलजार, सुभाष घई, अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, अनिल कपूर, मनोज वाजपेयी के अलावा RBI गवर्नर शक्तिकांत दास और अनिल अंबानी ने वोटिंग की।

इसके अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, BSP सुप्रीमो मायावती, सतीश चंद्र मिश्रा ने लखनऊ में, राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे दिनेश प्रताप सिंह ने रायबरेली में वोट डाला।

543 लोकसभा सीटों में चौथे फेज तक 380 सीटों पर मतदान हो गया है। आज की सीटों को मिलाकर कुल 429 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा। बाकी 2 चरणों में 114 सीटों पर वोटिंग होगी।

11 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?

11 बजे तक पश्चिम बंगाल में 32.70%, यूपी में 27.76%, लद्दाख में 27.87%, झारखंड में 26.18%, जम्मू कश्मीर में 21.37%, बिहार में 21.11%, ओडिशा में 21.07% और महाराष्ट्र में 15.93% वोटिंग हुई.

सुबह 9 बजे तक 10.28 % मतदान

देश में लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है. सुबह 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत : 10.28 % है.

बिहार : 8.86

जम्मू एवं कश्मीर :7.63%

झारखंड: 11.68%

अविश्वास: 10.51%

महाराष्ट्र: 6.33%

ओडिशा: 6.87%

उत्तर प्रदेश: 12.89%

पश्चिम बंगाल : 15.35%

राजनाथ सिंह का युवाओं से खास अपील

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने X पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा ‘लोकसभा चुनाव में आज लखनऊ समेत पांचवें चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. आप लोग जितना अधिक मतदान करेंगेउतना ही विकसित भारत का संकल्प मज़बूत होगा. फर्स्ट टाइम वोटर्स और युवाओं के साथ-साथ महिलाओं से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं और लोकतंत्र के इस उत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लें.‘ बता दें कि राजनाथ सिंह लखनऊ से भाजपा के उम्मीदवार हैं.

प्रियंका ने याद दिलाए कांग्रेस के वादे

प्रियंका गांधी ने 5वें चरण के मतदान के बीच ट्वीट कर कहा, आपका एक वोट, गरीब परिवार की महिला के खाते में सालाना एक लाख रुपए आएंगे. हर नागरिक को 25 लाख के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां मिलेंगी. युवाओं को सालाना एक लाख की अप्रेंटिसशिप मिलेगी. SC/ST/OBC को उचित भागीदारी मिलेगी. आपका एक वोट देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेगा. सभी देशवासियों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट देश को महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट से मुक्ति दिलाएगा और देश को मजबूत करेगा.

‘सभी दल यही कहते हैं कि वे सरकार बना रहे हैं लेकिन…’ बोलीं BSP प्रमुख मायावती

BSP प्रमुख मायावती ने कहा कि ‘मैं सभी से अपील करती हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें. मैं सभी राजनीतिक दलों से विकास और लोगों के कल्याण के मुद्दों को प्राथमिकता देने का अनुरोध करती हूं. चाहे वह भाजपा हो या कांग्रेस, सभी दल यही कहते हैं कि वे सरकार बना रहे हैं लेकिन परिणाम घोषित होने पर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा…’

बंगाल में झड़प

उत्तर 24 परगना की बैरकपुर लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह और टीएमसी कार्यकर्ता के बीथ कथित रूप से झड़प हुई।

शक्तिकांत दास ने डाला वोट

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डालने मुंबई के एक मतदान केंद्र पहुंचे।

मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मुंबई में चुनाव की सुरक्षा के लिए 5 एडिशनल सीपी, 25 डीसीपी, 77 एसीपी, 2752 पुलिस इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी सहित 27430 पुलिसकर्मियों समेत 3 रैपिड कंट्रोल यूनिट, 6200 होमगार्डों की तैनाती की गई है।

वोटिंग से पहले सुरक्षा कड़ी

मुंबई में आज होने वाले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वाहनों की जांच की जा रही है। वीडियो मरीन ड्राइव से है।

वोट देने पहुंचे अनिल अंबानी

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी मुंबई के एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़े होकर मतदान शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

https://x.com/AHindinews/status/1792376443881832460

https://x.com/AHindinews/status/1792393685302485390

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *