June 13, 2025

लोकसभा चुनाव के पाचवे चरण का मतदान 20 मई को होने वाला है इसको लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी भी जमकर देखने को मिल रही है. इस बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार (18 मई) को सीवान में एनडीए उम्मीदवार विजय लक्ष्मी कुशवाहा के समर्थन में प्रचार किया. वह एक विशाल जनसभा में शामिल होने गांधी मैदान पहुंचे थे. इस दौरान हिमंत बिस्वा सरमा ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर विस्फोटक बयान दे दिया है और साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.

आपको बता दें कि हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि, ”सीवान की पवित्र धरती ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जैसे व्यक्ति को जन्म दिया. असम राहुल गांधी बोल रहे हैं मुसलमानों को आरक्षण देना चाहिए. कर्नाटक में हिंदुओं के ओबीसी का कोटा काटकर मुसलमानों को आरक्षण दिया. अब लालू प्रसाद बोल रहे हैं कि पूरे देश में मुसलमान को आरक्षण देना है. मैं लालू यादव को बोलना चाहता हूं कि, मुसलमानों को आरक्षण देना है तो चले जाओ पाकिस्तान में, वहीं आरक्षण देना.”

इसके साथ ही आगे हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, ”राहुल गांधी सत्ता में आने के बाद चाहते हैं कि राम जी को दोबारा टेंट में रखें, लेकिन जब तक सूरज चांद है, तब तक राम मंदिर भी रहेगा.” साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ”400 सीट दीजिए मथुरा में शाही ईदगाह की जगह कृष्ण जन्मभूमि भव्य और ज्ञानवापी मंदिर बनेगा.”

‘400 सीट दीजिए… लागू होगा ये कानून’ – हिमंत बिस्वा सरमा 

साथ ही आपको बता दें कि आगे हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, ”एक-एक मुसलमान 4–4 शादियां कर लेता है, एक पत्नी को धर्मपत्नी मान लिया तो दूसरी-तीसरी शादी क्यों? मुसलमान माताओं बहनों पर क्या गुजरेगा ये सोचना चाहिए. हिंदुओं की एक पत्नी, मुसलमानों की एक पत्नी. हिंदुओं का जो कानून होगा वही मुसलमानों का भी होगा. 400 सीट दीजिए ये कानून लागू होगा.”

‘…वो कश्मीर भी हमारा होगा’ – हिमंत बिस्वा सरमा

इसके अलावा आगे सभा को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, ”कश्मीर एक था, जब देश आजाद हुआ. नेहरू जी के कारणों से कश्मीर दो भाग में हुआ. एक भारत एक पाकिस्तान में, लेकिन हम मानते हैं कि वो हमारा है. 1972 में भारत ने पाकिस्तान को हराया. उस वक्त हम बोल सकते थे कि तब तक तुम्हारे लोगों को आजाद नहीं करें, जब तक कश्मीर नहीं दोगे, लेकिन इंदिरा गांधी ने तुष्टिकरण करने के लिए नहीं मांगा. नरेंद्र मोदी को 400 सीट दीजिए वो कश्मीर भी हमारा होगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *