April 25, 2025

बिहार में बढ़ती सियासी बयानबाजी के बीच केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज (18 मई) पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और ‘इंडिया’ गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, ”देश में और बिहार में भारतीय जनता पार्टी जैसे हमने लक्ष्य रखा है, वैसा क्लीन स्वीप करेगा. यह मेरा पूरा विश्वास है. तेजस्वी यादव जो लालू जी के सुपुत्र और पूर्व उप मुख्यमंत्री जिन्होंने कहा है कि, ‘मैं तभी बेड रेस्ट लूंगा जब मोदी को बेड रेस्ट करवा दूंगा.’ यह किस लेवल पर पहुंचे हैं. कोई बोलता है, मोदी जी को जिंदा समाधि कर देंगे. कोई मोदी जी के कास्ट के बारे में बोलता है. आप किस लेवल पर अब जा रहे हो, यह भाषा है? तो अगर आपको रेस्ट चाहिए तो आप बेड रेस्ट ले लो.”

परिवारवाद को लेकर भी साधा निशाना

आपको बता दें कि प्रह्लाद जोशी ने आगे कहा कि, ”तेजस्वी जी को यही कहना चाहता हूं. 10 साल से देश में आपके परिवारवादी के जो प्रमुख पार्टी हैं कांग्रेस को जनता ने रेस्ट दे दिया है. मैं पॉलिटिकल रेस्ट के बारे में बात कर रहा हूं. आप लोगों को जनता ने रेस्ट दे दिया है. आगे भी आपको पॉलिटिकल बेड रेस्ट जनता देने वाली है. यह आप समझ कर रखिए. एक व्यक्ति 23 साल में 13 वर्ष चीफ मिनिस्टर, 10 वर्ष प्राइम मिनिस्टर, जिस व्यक्ति ने एक दिन भी रेस्ट नहीं लिया है. एक दिन भी छुट्टी नहीं ली है. उस व्यक्ति के बारे में ऐसे बयान देना यह जनता देख रही है.”

केंद्रीय मंत्री के निशाने पर रहे तेजस्वी

वहीं आपको बता दें कि आगे केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, ”आप लोगों की पार्टी कांग्रेस हो या आपकी आरजेडी हो दोनों परिवारवादी पार्टी है.” इसके अलावा आगे तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, ”आपने चारा घोटाले से लेकर नौकरी के बदले जमीन तक आपने जो कुछ भी घोटाला किया है. उधर से लेकर इधर तक आपकी घोटाला में घोटाला में है और आप बोलते हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *