इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सबसे पहले जिस टीम के बाहर हो जाने की खबरें सामने आई उसने चमत्कार करते हुए प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया. लगातार छह मैच हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने जोरदार वापसी की और जीत का छक्का लगाते हुए अगले दौर में जगह बनाई. आखिरी लीग मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर टीम ने ट्रॉफी जीतने की तरफ कदम बढ़ाया. टॉप चार में पहुंचने के बाद भी टीम के लिए मुश्किलें कम नहीं हुई है. फिलहाल आरसीबी की टक्कर प्लेऑफ में किससे होगी यह तय नहीं है.
विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नामुमकिन को मुमकिन करते हुए चेन्नई जैसी ताकतवर टीम को हराते हुए प्लेऑफ में जगह पक्की की. नामुमकिन इसलिए क्योंकि लगातार छह मैच हारने के बाद लगातार इतने ही मुकाबले जीतकर किसी भी टीम का अगले दौर में पहुंचना अब तक नहीं हुआ था. आरसीबी ने इस काम को अंजाम देकर इतिहास रच दिया है. प्लेऑफ में पहुंचने के बाद टीम के सामने बड़ी परेशानी यह है कि वह अब किस टीम के लिए तैयारी करे इसपर कुछ पक्का नहीं. कौन सी टीम प्लेऑफ में उनके सामने होगी इस पर फैसला होना बाकी है.
प्लेऑफ में कौन सी टीम किस नंबर पर
क्या है प्लेऑफ के समीकरण
RCB की किस टीम को हो सकती है टक्कर
राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार 4 मैच हार चुकी है और उसके सामने टॉप की टीम कोलकाता रहने वाली है. ऐसे में फॉर्म को देखते हुए संजू सैमसन की टीम के जीत की उम्मीद कम है. अगर टीम हारी तो वह तीसरे नंबर पर खिसक जाएगी. हैदराबाद को टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी पंजाब से खेलना है. टीम के जीत की उम्मीद है. समीकरण के हिसाब से तो आरसीबी का सामना राजस्थान के साथ होना लगभग तय माना जा रहा है. वैसे समीकरण उलट गए तो उसके सामने एलिमिनेटर में हैदराबाद की टीम भी हो सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है. उन्होंने इस मुकाबले को 27 रन से जीता. आरसीबी की इस जीत में इन 5 खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई. इनमें से 4 बल्लेबाज रहे और 1 गेंदबाज. ओपनिंग करने आए विराट कोहली अर्धशतक से चूक गए. लेकिन टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और अपनी पारी के दौरान 47 रन की पारी खेली. अपनी पारी में कोहली ने गेंदों में 4 छक्के और 3 चौके लगाए.
कप्तान फाफ डुप्लेसी (54 रन) की अगुआई में शीर्ष क्रम के शानदार प्रदर्शन से आरसीबी ने 5 विकेट पर 218 रन बनाए. डुप्लेसी ने 54 रन की पारी 39 गेंदों में खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 162 का रहा. अपनी पारी के दौरान फाफ ने 4 छक्के और 3 चौके लगाए. वह 13वें ओवर में मिचेल सैंटनर के हाथों रन आउट हो गए.
रजत पाटीदार ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 41 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 2 चौके लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 178 के आस पास का रहा. कैमरन ग्रीन ने रजत पाटीदार के साथ मिलकर शानदार पार्टनरशिप की. दोनों ने मिलकर 28 गेंदो में 71 रन की पार्टनरशिप की. ग्रीन ने 17 गेंद में 38 रन ठोके और आरसीबी के स्कोर को 200 के करीब पहुंचाया.
गेंदबाज यश दयाल का इस मैच में बड़ा योगदान रहा. दयाल के आखिरी ओवर में सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 17 रन की जरूरत थी. यश दयाल ने अपने आखिरी ओवर में सिर्फ 7 रन दिए. उनकी पहली गेंद खराब थी. धोनी ने इस गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया. इसके बाद धोनी अगली गेंद पर आउट हो गए. 3 गेंद यश ने डॉट डाली. इसके बाद आखिरी गेंद पर 1 रन मिला. इस तरह सीएसके आखिरी ओवर में 7 रन ही बना सकी.