राजधानी दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर आम आदमी पार्टी (AAP) का आज विरोध प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस ने कुछ आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. पुलिस ने कहा है कि AAP ने प्रदर्शन के लिए कोई परमिशन नहीं ली है, इसलिए उन्हें मार्च करने नहीं दिया जाएगा. स्वाति मालीवाल मारपीट मामले के बीच AAP यह प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां लोगों को संबोधित किया.
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज यहां पर आए सभी मंत्री, विधायक, सांसद, पार्षद और आम आदमी के पार्टी कार्यकर्ताओं को मेरा नमस्कार. आज हमारी पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद हैं. हमें आज यहां क्यों आना पड़ा मैं वो बताना चाहूंगा. आम आदमी पार्टी को पूरी तरह से कुचलने का इरादा बनाया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि इन्होंने एक ऑपरेशन चालू किया है, जिसका नाम है ऑपरेशन झाड़ू. उन्हें लग रहा है कि आने वाले समय में ये पार्टी बीजेपी के लिए चुनौती हो सकती है. इसलिए उनका मानना है कि इस पार्टी को खत्म कर दिया जाए. चुनाव के बाद AAP के अकाउंट फ्रीज किए जाएंगे. इसके पहले कि आम आदमी पार्टी BJP के लिए चुनौती बने उसके लिए इसे कुचल देना जरूरी है. इसलिए ऑपरेशन झाड़ू चलाया है और AAP के नेताओं को अरेस्ट किया जाएगा.
अब तक उन्होंने हमारे नेताओं मनीष, सत्येंद्र, संजय को पकड़ लिया. कल मेरे पीए को अरेस्ट कर लिया. अब वे कह रहे हैं राघव को भी अरेस्ट करेंगे, सौरभ को आतिशी को अरेस्ट करेंगे. आज हम सब इकट्ठे हैं. आज हम लोगों को अरेस्ट कर लीजिए.