March 17, 2025

आम आदमी पार्टी में इन दिनों खूब घमासामन मचा हुआ है. AAP की राज्यसभा सांसद ने स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर कई गंभीर लगाए हैं. मालीवाल का आरोप है कि वह सीएम केजरीवाल के घर गई तो वहां बिभव ने उन्हें खूब मारा-पीटा. वहीं अब सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल पर काउंटर केस कर दिया है. पुलिस को दी गई शिकायत में बिभव ने भी स्वाति मालीवाल पर इल्जामों की झड़ी लगा दी है.

सीएम केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को ईमेल के जरिये शिकायत सौंपी है. इसमें बिभव ने खुद को बेकसूर बताया और कहा कि स्वाति मालिवाल का इरादा अरविंद केजरीवाल को नुकसान पहुंचाने का था.

बिभव कुमार ने लगाए क्या-क्या इल्जाम

बिभव कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि मालीवाल ने एफआईआर में जो इल्जाम लगाए हैं, हकीकत उससे बेहद अलग है. बिभव ने कहा, ‘ स्वाति मालीवाल ने पहले तो सीएम आवास में जबरन घुसने की कोशिश की, फिर उन्हें गालियां दी, मारपीट की और झूठे केस में फंसाने की धमकी तक दी. बिभव कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि मालीवाल ने उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज करने और जेल भेजने की धमकी दी थी.

सीएम केजरीवाल के पीए ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने मालीवाल को सीएम आवास में दाखिल होने से रोका तो दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख ने उन्हें भद्दी गालियां दीं. बिभव कुमार ने अपनी शिकायत में पूरी घटना को सिलसिलेवार ढंग से बताया है. उन्होंने कहा कि मालीवाल जबरदस्ती सीएम आवास में घुसीं, हंगामा किया, उनके साथ बदतमीजी की और मारपीट की और अब उन्हें झूठा फंसाने की कोशिश कर रही हैं.

कब कैसे क्या हुआ? बिभव कुमार ने बताया
बिभव कुमार ने कहा, ‘सुबह करीब 8:40 बजे स्वाति मालीवाल सीएम आवास पर पहुंचीं… और अंदर आने की इजाजत मांगी. सुरक्षा अधिकारी ने उसकी पहचान के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने खुद को राज्यसभा सांसद बताया और सुरक्षा अधिकारियों से कहा कि उनके पास अपॉइंटमेंट है. सुरक्षा अधिकारी ने उनसे थोड़ा इंतजार करने को कहा ताकि वह अपॉइंटमेंट की जांच कर सके. जांच करने पर अधिकारी ने बताया कि रिकॉर्ड में ऐसी कोई अपॉइंटमेंट नहीं है और इसलिए वह अंदर नहीं जा सकतीं. हालांकि इसके बाद रोकने की तमाम कोशिशों के बाद वह जबरदस्ती अंगर घुस गईं.’

बिभव कुमार ने सिविल लाइन्स थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) को अपनी शिकायत में कहा, ‘उसने न केवल सीएम आवास की सुरक्षा में सेंध लगाई, हंगामा किया और शिकायतकर्ता (बिभव कुमार) पर हमला किया. वह अब शिकायतकर्ता को झूठा फंसाने की कोशिश कर रही हैं.’ सीएम केजरीवाल के पीएम ने कहा, ‘आपसे अनुरोध है कि मिस मालीवाल के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करें. चूंकि यह चुनाव का समय है, हो सकता है कि यह सब भाजपा के इशारे पर किया गया हो और इसलिए अनुरोध है कि उनके कॉल रिकॉर्ड, चैट और बीजेपी नेताओं के साथ बातचीत की भी जांच की जानी चाहिए.’

विभव कुमार ने मालीवाल की तरफ से एफआईआर दर्ज कराने के एक दिन बाद पुलिस को यह शिकायत दी है. वहीं मालीवाल का आरोप है कि 13 मई को मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर बिभव कुमार ने उन पर हमला किया और उनसे मारपीट की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *