भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री दिवंगत सुशील कुमार मोदी की याद में शनिवार 17 मई को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक संजय गुप्ता ने बताया कि सुशील कुमार मोदी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पण करने और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए संध्या पांच बजे पटना के रबीन्द्र भवन में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल होंगे। इसके अलावा सभी धर्मों के धर्मगुरु, सामाजिक संस्थाओं, संगठनों और कई संस्थानों के लोग शामिल होंगे। श्रद्धांजलि सभा में ऑनलाइन भी जुड़ा जा सकता है।
इससे पहले भी सुशील मोदी के अंत्येष्टि में शामिल होकर सीएम नीतीश कुमार और अन्य नेताओं ने उन्हें नमन किया था।