April 19, 2025

बिहार में बढ़ते सियासी घमासान के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी गुरुवार (16 मई) को सीवान में लालू परिवार पर जमकर बरसे. बता दें कि सम्राट चौधरी सीवान में एनडीए प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा के चुनाव प्रचार में पहुंचे थे. जहां बड़हरिया प्रखंड के शिवधारी मोड़ स्थित मोहम्मदपुर खेल मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. बता दें कि सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, ”लालू जी को आरक्षण का चिंता सता रही थी, लेकिन बेटा क्रिकेट नहीं खेल पाया, पानी ढोते रह गया तो सीधे उपमुख्यमंत्री बना दिया. उनकी यही दोनों बेटी है, जिनकी फीस को पशुपालन माफिया ने जमा किया. जब जंगलराज था तो इनकी यही बेटी भागकर सिंगापुर चली गई, जब नीतीश जी मोदी जी का शासन आया तो बेटी सिंगापुर से आ गई. चार जून को देखिएगा लालू परिवार का परिवार पूरी तरह बेरोजगार होगा.

‘गरीब देश कहा जाता था… अब भारत आगे बढ़ रहा’ – सम्राट चौधरी 

वहीं आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि, ”देश का भविष्य, बिहार का भविष्य, भारत कैसे बढ़ेगा इसकी चिंता की बात करने आया हूं. आज तक हमको गरीब राज्य, गरीब देश कहा जाता था, लेकिन अब भारत आगे बढ़ रहा है. 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा गांव-गांव बिजली, 2017 में कहा घर-घर बिजली, अब 2024 में मोदी को वोट दीजिए ये गरीबों का बिजली बिल सोलर युक्त होने से 0 हो जाएगा.”

‘मजबूत सरकार बनानी है, मजबूर नहीं…’ – सम्राट चौधरी

इसके अलावा आगे बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि, ”550 वर्षों तक प्रभु श्री राम टेंट में इंतजार कर रहे थे. नरेंद्र मोदी 2019 में जीते तो प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर मिला. आजादी के बाद तीन करोड़ 68 लाख पक्का मकान मिला, लेकिन नरेंद्र मोदी के शासनकाल में 4 करोड़ 21 लाख को पक्का मकान मिला. अबकी बार मां जानकी का जन्मस्थान बिहार के सीतामढ़ी में मां सीता का एक भव्य मंदिर बनाने का काम करेंगे. मजबूत सरकार बनानी है, मजबूर सरकार नहीं.” अब इस बढ़ती बयानबाजी के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि 4 जून को देश में किसकी सरकार बनती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *