March 17, 2025

बिहार में पांचवें चरण के मतदान से पहले पक्ष-विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है. प्रदेश के दो युवा नेता तेजस्वी यादव और चिराग पासवान दोनों की लोकप्रियता आसमान छू रही है तो दूसरी तरफ दोनों एक-दूसरे पर निशाना साधने का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में एक बार फिर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से सवाल पूछा है. सवाल पूछते हुए तेजस्वी ने चिराग को पुराना एहसान याद दिलाया. जिसके बाद से सियासत और भी तेज हो चुकी है. तेजस्वी ने चिराग को उनके पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान को लेकर एक पुरानी बात याद दिलाई है. आगे चिराग पर टिप्पणी करते हुए तेजस्वी ने कहा कि वह जिस दिन से राजनीति कर रहे हैं, तब से आरएसएस के संग हैं. चिराग भाजपा के रंग में रंगे हुए हैं.

तेजस्वी ने चिराग को याद दिलाया पुराना एहसान

तेजस्वी ने यह बात गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा. तेजस्वी ने चिराग की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जरा पूछिए जब उनकी पार्टी में एक भी सांसद नहीं था तो रामविलास पासवान जी को आरजेडी ने राज्यसभा में भेजा था. इसके साथ ही चिराग से सवाल पूछते हुए तेजस्वी ने कहा कि वे जमुई से सांसद हैं, लेकिन 10 साल से सांसद होने के बाद भी वह 100 दिन बिहार में गुजारे हैं क्या? तेजस्वी जमुई में अपनी पार्टी का एक कार्यालय तक नहीं खुलवा पाए हैं.

देश की जनता भाजपा से परेशान

इसके साथ ही पासवान समाज पर बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि पासवान समाज सामाजिक न्याय की राजनीति पसंद करता है, ना कि भाजपा और आरएसएस की. वहीं, भाजपा पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि देश की जनता भाजपा से परेशान हैं. इसलिए चेंज इन 24 की बात की जा रही है. वहीं, देश के युवा कह रहे हैं कि हमारा पेपर लीक कराने वाली पार्टी का हम इलेक्शन लीक कराएंगे. बता दें कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं. प्रदेश में चार चरणों का मतदान किया जा चुका है. वहीं, 20 मई को पांचवें चरण का मतदान होना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *