इंडिया गठबंधन की रैली के संबंध में महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने बताया कि विपक्षी गठबंधन शनिवार (18 मई) को मुंबई में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, इंडिया अलायंस की बैठक बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में होगी. इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) ने 17 मई को शिवाजी पार्क में इंडिया अघाड़ी रैली के लिए आवेदन किया था. जिसे बीएमसी ने खारिज कर दिया था. वहीं बीएमसी ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) को रैली के आयोजन की अनुमति दे दी.
गांधी परिवार का कोई सदस्य नहीं होगा रैली में शामिल
इस रैली की खास बात ये है कि इस रैली में गांधी परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं होगी. ना तो राहुल गांधी और ना ही सोनिया और प्रियंका गांधी में से कोई इस रैली में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचेगा. यही नहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इंडिया ब्लॉक की इस रैली में शामिल नहीं होंगी.