लोकसभा 2024 अब धीरे -धीरे अपने अंतिम दौर में चल रहा है। देश भर में अबतक चार चरणों का मतदान हो चूका है। पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होना है। ऐसे में इस चरण के चुनाव से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने वोटरों को मतदान करने का अपील किया है। इसके साथ ही लालू ने संविधान बदलने का आरोप भी भाजपा पर लगाया है।
लालू यादव ने कहा है कि,सतर्क और सावधान हो जाइए! भाजपा आपका आरक्षण, देश का लोकतंत्र और संविधान खत्म करने पर तुल गया है। देश का संविधान नहीं रहेगा तो देश में लोकतंत्र भी नहीं रहेगा। आप देश के समान रूप से नागरिक भी नहीं रहेंगे। आप ऐसे नागरिक नहीं रहेंगे जिनके पास अधिकार होंगे, संवैधानिक सुरक्षा और उपचार के उपाय हों। आप चंद लोगों के गुलाम मात्र रह जाएंगे।
इसके आगे लालू ने लिखा है कि, संविधान है तो आरक्षण है और आरक्षण है तो गैर बराबरी, उत्पीड़न एवं अत्याचार से सुरक्षा है। समानता का भाव है, उपचार है।भाजपाई चाल चरित्र से समता विरोधी हैं। ये लोग संविधान व आरक्षण खत्म कर समाज में गैर बराबरी बढ़ा लोगों को पुनः मानसिक गुलाम बनाना चाहते हैं।बार-बार भाजपा के नेता स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि वे लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं।
नया संविधान बनाना चाहते हैं, आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं लेकिन आरक्षण और संविधान विरोधी बयानबाजी पर प्रधानमंत्री मोदी और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसी भी नेता और प्रत्याशी पर कभी भी कोई भी कार्रवाई नहीं की है। स्पष्ट दिखता है उन्हें जानबूझकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी मिली हुई है। अपने ऐसे बयानों से भाजपाई लोग आरक्षण और संविधान के प्रति आपकी गंभीरता, सजगता और प्रतिबद्धता को जाँचते हैं।
इसके आगे लालू ने अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग करने का अपील करते हुए लिखा है कि अगर आज आप संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में अपना योगदान नहीं करेंगे तो आप और आपकी आने वाली पीढ़ियाँ उसी प्रताड़ना और उपेक्षा के दुष्चक्र को जियेंगीं जिसे कभी आपके पूर्वजों ने जिया था। आपके उलाहना, उत्पीड़न और अभाव के पुराने दिन वापस आएंगे और हाथ मलने के अलावा आपके पास कोई उपाय नहीं रह जाएगा। इसलिए लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और संविधान व आरक्षण विरोधी बीजेपी को कड़ा सबक़ सिखाएं।
नालन्दा के बिहार शरीफ स्थित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रधान चुनाव कार्यालय में गुरुवार को जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा है।
कहा कि 2024 के चुनाव के बाद लालू प्रसाद ने जो नौकरी के नाम पर संपत्ति अर्जित की है उसे अधिग्रहित करेंगे और अनाथालय बनाएंगे, दिव्यांगों के लिए रहने के लिए आश्रम बनाएंगे, वृद्ध आश्रम बनाएंगे। लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि 43 बीघा 12 कट्ठा जमीन कहां से आया है। बेटी मीसा की बेटी के नाम भी जमीन लिखवाई है।
यहां भाकपा माले की उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें यह बताना चाहिए कि 43 बीघा 12 कट्ठा जमीन पटना जैसे शहर में कहां से आया है। उन्हें इस पर अपना नजरिया साफ करना चाहिए हम लोगों के पास पूरे दस्तावेज हैं।
कहा कि लालू प्रसाद संविधान खतरे की बात करते हैं। पिछड़ा वर्ग, दलित और अति पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय के लिए एक संदेश है कि लालू प्रसाद यादव बिहार के नव जमीदार हैं। लालू प्रसाद और उनके परिवार के पास आज केवल पटना शहर में 43 बीघा 12 कट्ठा जमीन है। 486 करोड़ की संपत्ति है। लालू यादव को अपनी संपत्ति का खतरा लग रहा है। एनडीए में हमारी सरकार बननी तय है।
विपक्ष तड़प रहा है
नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो विकास की पटकथा लिखी गई है और मोदी जी की जोड़ी, हमारे गठबंधन के घटक दल के सम्मानित नेता हैं उनके संयुक्त अभियान के कारण विपक्ष तड़प रहा है। अब लालू प्रसाद जी को संविधान खतरा में लग रहा है। संविधान तो डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ने बनाया है। उसी संविधान ने लालू जी को सजायाफ्ता घोषित कर दिया है। तेजस्वी यादव आज धारा 420 के आरोपी हैं।
बेटे ने राजनीतिक रूप से नजरबंद कर दिया
प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इस बार पारिवारिक आरक्षण खत्म होगा, संपत्ति का आरक्षण खत्म होगा। यह नहीं चलने दिया जाएगा। सामाजिक न्याय का ढोंग रखिएगा, दूसरी तरफ दलित पिछड़े की बात करके संपत्ति अर्जित करिएगा। लालू जी को उनके बेटे ने राजनीतिक रूप से नजरबंद कर दिया है। लालू को खतरा इस बात से है कि इस बार बिहार की जनता पारिवारिक आरक्षण को खत्म करने जा रही है। संपत्ति का आरक्षण खत्म करने जा रही है।
लालू के राज में 118 नरसंहार हुआ था
माले से यह पूछना चाहते हैं कि क्या वे राजनैतिक रूप से अछूत है। क्यों नहीं दीपांकर भट्टाचार्य को लेकर तेजस्वी यादव लेकर घूम रहे हैं। क्या उनमें योग्यता की कमी है, क्या माले उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर पर जाएंगे तो हेलीकॉप्टर अशुद्ध हो जाएगा। यह माले को स्पष्ट करना चाहिए। हम माले के उम्मीदवार से यह जानना चाहते हैं कि लालू के राज में 118 नरसंहार हुआ था। उन 118 नरसंहार में माले के कार्यकर्ता मारे गए थे। दलित, अति पिछड़ा किनके शासन काल में मारे गए थे। गरीब तबके के लोग थे, उनका नरसंहार हुआ था। जो नरसंहार करवाने वाला था उसके साथ खड़े हैं और संविधान में खतरे की बात कर रहे हैं, लोकतंत्र पर खतरे की बात करें।
मीसा भारती के नाबालिक बेटियों के नाम भी लिखाई गई जमीन
लालू परिवार ने धनु नामक बेटी के नाम पर जमीन ले ली है। मीसा भारती की नाबालिग बेटी दुर्गा भारती और गौरी भारती के भी नाम पर जमीन ली गई है। इन्हें जमीन की बीमारी पकड़ी हुई है। उनकी सारी जमीनों को जब्त किया जाएगा। नौकरी के नाम पर तेजस्वी यादव से लेकर माले के उम्मीदवार बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। हम यह जानना चाहते हैं कि लालू यादव के बड़े भाई मंगरु यादव थे उनके पुत्र रमाशंकर यादव के पोते और पुत्र को रेलवे में नौकरी दी तो फुलवरिया में 4 कट्ठा जमीन लिखवा ली गई।
इसी परिवार के मंगरु यादव के पुत्रवधू गुंजन यादव को नीतीश कुमार के राज में कार्यपालक सहायक की नौकरी लगी तो ना जमीन लिखवाई गई और ना उनसे कोई लेनदेन किया गया। यही कारण था गठबंधन टूटने का। नौकरी के नाम पर ये लोग जमीन लिखवाते थे, पदस्थापना के नाम पर जमीन लिखवाई जा रही थी।
इस मौके पर मुख्य प्रवक्ता डॉ. धनंजय देव, भाजपा के जिला प्रवक्ता अमरकांत भारती, जनता दल के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर अशोक कुमार, शशिकांत टोनी, पंकज सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।