April 19, 2025

लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में सोमवार को 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 96 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। 67.71% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 78.44% और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 37.98% मतदान हुआ। इसके अलावा आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ।

वोटिंग के दौरान 3 लोगों की मौत
चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र में तीन लोगों की अलग-अलग वजह से मौत हुई है। पश्चिम बंगाल के बोलपुर में वोटिंग से एक दिन पहले TMC कार्यकर्ता की हत्या हाे गई। TMC ने CPI (M) समर्थकों पर बम धमाके का आरोप लगाया है। दुर्गापुर में भाजपा और TMC समर्थकों के बीच झड़प हुई है।

बिहार के मुंगेर में वोटिंग से पहले एक पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मुंगेर में ही वोटिंग के दौरान पर्ची नहीं देने के आरोप में कुछ लोगों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और 2 युवकों को हिरासत में ले लिया। महाराष्ट्र के बीड में एक न्यूज चैनल के पत्रकार की हार्ट अटैक से मौत हुई है।

आंध्र में विधायक-वोटर ने एक-दूसरे को थप्पड़ मारे, कांग्रेस प्रत्याशी के भाई ने शख्स को लात मारी
आंध्र प्रदेश के गुंटूर से YSR कांग्रेस के MLA अन्नाबाथुनी शिवकुमार ने एक बूथ पर वोटर को थप्पड़ जड़ दिया। जवाब में वोटर ने भी उन्हें थप्पड़ मारा। इसके बाद विधायक समर्थकों ने शख्स की पिटाई कर दी। शख्स ने विधायक को कतार में नहीं आने पर टोका, जिस पर विवाद हुआ।

आंध्र प्रदेश में ही वोटर के साथ दुर्व्यवहार का एक दूसरा मामला सामने आया है। जहीराबाद के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश शेतकर के भाई नागेश शेतकर ने एक वोटर को लात मारी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। इसके बाद वोटर की बाइक गिरा दी गई, जब वो उठाने गया तो उसे शेतकर ने पैर से मारा।

श्रीनगर सीट पर 1998 के बाद सबसे ज्यादा वोटिंग

जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले ने कहा कि मतदान प्रतिशत 42% से अधिक रहा, जो 1998 के बाद से सबसे अधिक मतदान है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में के हर बूथ पर वोट डाले गए।

माधवी लता पर डमी ईवीएम का उपयोग करने का आरोप, केस दर्ज

हैदराबाद से भाजपा प्रत्याशी माधवी लता पर डमी ईवीएम से वोटर को भ्रमित करने का आरोप लगा है। हैदराबाद के मंगलहाट पुलिस ने उनके और भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने दो भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। बाद में माधवी लता पुलिस स्टेशन पहुंची और कार्यकर्ताओं को छुड़ाकर वापस ले आईं। साथ में डमी ईवीएम भी अपने साथ ले गईं।

5 बजे तक लोकसभा सीटों पर 62.31% वोटिंग

शाम 5 बजे तक सभी लोकसभा सीटों पर 62.31% वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 75.66% और जम्मू कश्मीर में सबसे कम 35.75% वोटिंग हुई। इसके अलावा आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में 67.99% और ओडिशा विधानसभा के फर्स्ट फेज में 62.96% वोटिंग हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *