लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। तीन चरणों के चुनाव अब बाकी हैं। इससे पहले पीएम मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट के लिए नामांकन किया। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उनके साथ चार प्रस्तावक भी कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे। बता दें कि पीएम मोदी नामांकन के एक दिन पहले से ही बनारस पहुंच गए। यहां उन्होंने कल शाम को 5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रोड शो के बाद पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। इसके बाद काल भैरव मंदिर में आशीर्वाद लेने के बाद पीएम ने नामांकन किया।
ये चार लोग बने पीएम के प्रस्तावक
पीएम मोदी के नामांकन के दौरान जो चार लोग प्रस्तावक बने उनके भी नाम भी सामने आए हैं। इनमें एक पुजारी, दो ओबीसी और एक दलित समुदाय के व्यक्ति का नाम है। दरअसल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान चार प्रस्तावक मौजूद रहे। इनमें पहला नाम आचार्य गणेश्वर शास्त्री का है, जो कि पुजारी हैं। इसके बाद बैजनाथ पटेल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान प्रस्तावक बने, जो ओबीसी समुदाय से आते हैं। वहीं लालचंद कुशवाहा भी पीएम के नामांकन में प्रस्तावक के तौर पर शामिल हुए। ये भी ओबीसी समाज से आते हैं। पीएम मोदी के प्रस्तावकों में आखिरी नाम संजय सोनकर का भी है, जो कि दलित समुदाय से हैं।
नामांकन से पहले पीएम ने लिया आशीर्वाद
बता दें कि आज सुबह पीएम मोदी नामांकन से पहले दशाश्वमेध घाट पहुंचे। यहां उन्होंने मां गंगा की पूजा की। दशाश्वमेध घाट पर पूजा के बाद पीएम मोदी बनारस के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरव के मंदिर भी पहुंचे। काल भैरव में पूजा के बाद पीएम मोदी अपने नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट रवाना हुए और यहां उन्होंने नामांकन किया। बता दें कि PM मोदी के नामंकन में NDA का शक्ति प्रदर्शन हो रहा है। एनडीए शासित राज्यों के 11 मुख्यमंत्री और मोदी कैबिनेट के 18 मंत्री इस वक्त काशी में मौजूद हैं। सहयोगी दलों में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, चिराग पासवान, जयंत चौधरी भी पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए वारणसी पहुंचे हैं।
पीएम सुबह 9.30 बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचे। 6 पंडितों ने गंगा पूजन कराया। पीएम को देखने के लिए घाट पर समर्थकों की भीड़ लग गई। काशी आए पर्यटक भी यहां पहुंचे। ज्यादातर पीएम मोदी को देखना चाहते थे।
करीब 20 मिनट गंगा पूजन के बाद पीएम मोदी ने गंगा आरती की। सभी पंडितों को प्रमाण किया। साथ ही समर्थकों को हाथ जोड़कर अभिवादन किया। दशाश्वमेध घाट से क्रूज पर सवार होकर पीएम नमो घाट के रवाना हो गए हैं।
गंगा पूजन कराने वाले पंडित वेंकटरमन घनपाठी ने बताया- पीएम ने काफी भक्ति भाव से मां गंगा का पूजन किया। षोडशोपचार विधि से 6 अर्चकों ने गंगा पूजन कराया। अपनी मां की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
नमो घाट से पीएम मोदी काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव मंदिर जाएंगे। वहां दर्शन-पूजन करेंगे। यहां से कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामांकन दाखिल करेंगे।
इसके बाद, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। नामांकन से एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने BHU से काशी विश्वनाथ मंदिर तक 5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया।
पीएम मोदी के नामांकन के समय ये नेता होंगे मौजूद
प्रधानमंत्री के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय , महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य लोगों के उपस्थित रहने की संभावना है।
पीएम मोदी 11 बजकर 40 मिनट पर दाखिल करेंगे नामांकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा स्नान और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर पर्चा दाखिल करेंगे। पीएम मोदी के नॉमिनेशन में 12 राज्यों के मुख्यमंत्री, कई केंद्रीय मंत्री और सहयोगी पार्टियों के नेता शामिल होंगे।
लाइव अपडेट्स
वेंकटरमन घनपाठी ने कहा- आज गंगा सप्तमी का शुभ दिन है। पीएम ने देश के कल्याण के लिए संकल्प लिया।
पीएम ने काफी भक्ति भाव से मां गंगा का पूजन किया। षोडशोपचार विधि से 6 अर्चकों ने गंगा पूजन कराया।
आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू वाराणसी पहुंचे गए हैं। उन्होंने कहा- आज एक ऐतिहासिक दिन है, वाराणसी एक पवित्र स्थान है। PM नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। पिछले 10 वर्षों से उन्होंने अद्भुत काम किया है, उन्होंने 2027 तक ‘विकसित भारत’ का संकल्प लिया है और इसमें हर भारतीय उनके साथ है।
चंद्रबाबू नायडू ने कहा, नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन को लेकर कहा, ‘आज एक ऐतिहासिक दिन है, वाराणसी एक पवित्र स्थान है। PM नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। पिछले 10 वर्षों से उन्होंने अद्भुत काम किया है, उन्होंने 2027 तक ‘विकसित भारत’ का संकल्प लिया है और इसमें हर भारतीय उनके साथ है।”