April 19, 2025

बिहार दौरे के दूसरे दिन सोमवार को पीएम मोदी पटना सिटी के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। पीएम ने यहां माथा टेका और अरदास की। यहां प्रसाद खाने के बाद पीएम लंगर वाले एरिया में गए। वहां उन्होंने खाना बनाया। प्रधानमंत्री ने रोटियां भी बेलीं। साथी ही लंगर में लोगों को अपने हाथ से खाना परोसा।

पीएम सिर पर पगड़ी पहने हुए थे। वे गुरुद्वारे में करीब 20 मिनट रुके। उनके साथ रविशंकर प्रसाद और अश्विनी चौबे भी थे। यह पहला मौका है, जब कोई पीएम पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे हैं।

पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचने के दौरान सड़क की चौड़ाई कम होने से पीएम का कारकेट फंस गया। बैरिकेडिंग हटाकर कारकेट को आगे निकाला गया।

पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला आयकर गोलंबर होते हुए राजभवन की ओर निकल गया। जाथेदार बलदेव सिंह ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब पटना सिटी स्थित गुरुद्वारे में कोई प्रधानमंत्री आए हैं।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पटना सिटी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पीएम के कार्यक्रम को लेकर सिख समुदाय के लोगों में काफी उत्साह दिखा। तख्त श्री हरविंदर साहिब गुरुद्वारा को रंग रोगन के साथ दुल्हन की तरह सजाया गया था।

इससे पहले पीएम मोदी पटना के इको पार्क पहुंचे। इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के हाजीपुर में सभा कर रहे हैं। हाजीपुर में चिराग पासवान के समर्थन में प्रधानमंत्री प्रचार करने पहुंचे हैं। पीएम दोपहर 12 बजे के करीब मुजफ्फरपुर के पताही और 2 बजे के करीब छपरा में सभा करेंगे।

पीएम मोदी अपनी 3 चुनावी जनसभाओं के जरिए 4 लोकसभा क्षेत्र हाजीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर और सारण के वोटरों को साधेंगे। हाजीपुर में लोजपा(रा) चिराग पासवान, वैशाली में लोजपा(रा) की वीणा देवी, मुजफ्फरपुर से भाजपा के राज भूषण चौधरी और सारण से भाजपा के राजीव प्रताप रूडी के लिए वोटिंग की अपील करेंगे।

बिहार में अब तक कर चुके हैं 7 चुनावी सभाएं

लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी बिहार में अब तक 7 सभाएं कर चुके है। सबसे पहले 4 अप्रैल को जमुई, 7 अप्रैल को नवादा, 16 अप्रैल को गया व पूर्णिया, 26 अप्रैल को अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर में सभा की थी। 4 मई को दरभंगा में भी चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं।चुनावी सभा के आसपास के 3 लोकसभा में आज वोटिंग

बिहार में आज चौथे फेज की 5 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं। इसमें दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर शामिल हैं। इनमें दरभंगा, उजियारपुर और समस्तीपुर ऐसे लोकसभा क्षेत्र हैं, जो पीएम मोदी के सभा के आसपास है।

कहां-कहां है जनसभा

पहली सभा- पीएम मोदी सभा हाजीपुर में कुतुबपुर कोठी स्थित मैदान में होगी। यहां वो करीब 30 मिनट तक लोगों को संबोधित करेंगे। दूसरी सभा- मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा मैदान में होगी। यहां वो करीब एक घंटे तक लोगों को संबोधित करेंगे। तीसरी सभा- छपरा के पुलिस लाइन के पास हवाई अड्डा मैदान में होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *