जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में सोमवार सुबह से मतदान जारी है। यहां से 24 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, मतदान सुबह 7:00 बजे शुरू हुआ और कुछ इलाकों में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में खड़े दिखाई दिए। अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद कश्मीर में यह पहला बड़ा चुनाव है। इस अनुच्छेद के कुछ प्रावधानों को 2019 में रद्द कर दिया गया था। इसके बाद राज्य को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था।
प्रवासियों के लिए मतदान केंद्र
श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र में 17.48 लाख मतदाता हैं, जिनमें श्रीनगर, गांदेरबल, पुलवामा जिले और बडगाम व शोपियां जिलों के कुछ हिस्से शामिल हैं। अधिकारियों ने पांच जिलों में 2,135 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। केंद्र शासित प्रदेश के कश्मीर मंडल के प्रवासी मतदाताओं के लिए विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें जम्मू में 21, दिल्ली में 4 और उधमपुर जिले में एक मतदान केंद्र शामिल है। मतदान शाम 6:00 बजे समाप्त होगा।
किस पार्टी ने किसे बनाया उम्मीदवार?
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A द्वारा समर्थित नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने प्रभावशाली शिया नेता और पूर्व मंत्री आगा रूहुल्लाह मेहदी को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने अपनी युवा शाखा के अध्यक्ष वहीद पारा को उम्मीदवार बनाया है। ‘अपनी पार्टी’ ने मोहम्मद अशरफ मीर और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) ने अमीर अहमद भट को चुनाव मैदान में उतारा है। श्रीनगर लोकसभा सीट पर दो महिलाओं सहित 24 अन्य उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
बता दें कि श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में हमेशा लोगों की पहली पसंद अब्दुल्ला परिवार रहा है। हालांकि, इस बार हालात बिल्कुल अलग नजर आ रहे हैं। श्रीनगर लोकसभा सीट एक हाई प्रोफाइल सीट के साथ-साथ संवेदनशील सीट भी मानी जाती है, क्योंकि पिछले 35 साल में अलगावाद और हिंसा के कारण इस क्षेत्र में बेहद कम वोटिंग हुई है।