प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को पटना में रोड शो करेंगे। सिक्योरिटी को लेकर बेहद सख्त निर्देश दिए गए हैं। अगर, बैरिकेडिंग तोड़कर कोई भी अंदर घुसने की कोशिश करेगा तो सीधे जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस प्रशासन की ओर से सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम के दावे किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस अफसर और कॉन्सटेबल की तैनाती की गई है। 4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को पोस्टिंग की गई है। प्रशासन की ओर से रोड पर जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। पटना के ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है।
बैरिकेडिंग तोड़े तो सीधे जेल
पटना की ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों पर आधुनिक हथियार और दूरबीन से लैस जवानों की तैनाती की गई है। बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसने वालों को सीधे जेल भेजने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा को लेकर पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने होटल के मैनेजरों को साफ निर्देश दिया है कि अगर किसी पर भी शंका हो तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को देनी होगी। वहीं, पटना के अलग-अलग थानों को जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
पटना पुलिस को याद है 2014
इसकी वजह ये भी है कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे तो गांधी मैदान की उनकी चुनावी सभा में सीरियल ब्लास्ट हुए थे। इसमें 5-7 लोगों की मौत हुई थी। जबकि कई लोग घायल हो गए थे। पहले लग रहा था कि नरेंद्र मोदी को सुनने वाले पटाखे फोड़ रहे हैं, मगर जब हकीकत सामने आई तो होश उड़ गए। इसी वजह से पटना पुलिस किसी तरह की रिस्क लेने की मूड में नहीं है।
एयरपोर्ट और रेलवे सिक्योरिटी भी अलर्ट पर
पटना में जगह-जगह यात्रियों के सामानों की सघन जांच की जा रही है। एयरपोर्ट के अंदर सीआईएसएफ के जवानों की चौकसी बढ़ा दी गई है। सामानों की भी सघन जांच की जा रही है। एयरपोर्ट पर थ्री लेयर सिक्योरिटी ऐरेंजमेंट किया गया है। एयपोर्ट की सिक्योरिटी को एसपीजी ने अपने हाथों में ले लिया है। इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने भी कई बदलाव किए हैं।
रोड शो की टाइमिंग और रूट जानिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो लगभग शाम 6:30 बजे से डाक बंगला चौराहा, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, पिरमुहानी, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज, उद्योग भवन, कारगिल चौक होते हुए जेपी गोलंबर पर खत्म होगा। दोपहर तीन बजे के बाद इन सड़कों को आम आदमी के लिए बंद कर दिया जाएगा। जब तक रोड शो समाप्त नहीं होगा, तब तक किसी को जाने की परमिशन नहीं होगी।