देश में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से जुटे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल और बिहार में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी लगातार तूफानी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कल रात झारखंड से कोलकाता पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं.
रैलियां तीन जिलों बैरकपुर, पंचला, चिनसुराह और पुरसुरा में होंगी, जहां प्रधानमंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचेंगे. पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल में चार जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है. पीएम मोदी सुबह 11:30 बजे बैरकपुर, दोपहर 1 बजे हुगली, दोपहर 2:30 बजे आरामबाग और शाम 4 बजे हावड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
पश्चिम बंगाल से, प्रधानमंत्री बिहार का दौरा करेंगे और शाम 6:45 बजे पटना में रोड शो करेंगे. किसी भी प्रधान मंत्री के लिए पहली बार, पीएम मोदी आज एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में पटना में एक रोड शो करेंगे. रोड शो भट्टाचार्य रोड-पीरमुहानी कोने से गांधी मैदान के पास उद्योग भवन तक लगभग 2.5 किमी तक चलेगा. मोदी के दोपहर करीब तीन बजे पटना पहुंचने की उम्मीद है. पहले, मार्ग को डाक बंगला क्रॉसिंग से शुरू करके लगभग 3.4 किमी की योजना बनाई गई थी.
रोड शो भट्टाचार्य रोड-पीरमुहानी कोने से गांधी मैदान के पास उद्योग भवन तक लगभग 2.5 किमी तक चलेगा. मोदी के दोपहर करीब तीन बजे पटना पहुंचने की उम्मीद है. पहले, मार्ग को डाक बंगला क्रॉसिंग से शुरू करके लगभग 3.4 किमी की योजना बनाई गई थी. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को प्रतापगढ़, रायबरेली, गोण्डा के चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मोहनलालगंज, कैसरगंज और अमेठी लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
कालभैरव के दर्शन, NDA नेताओं से बैठक… PM मोदी 14 मई को वाराणसी से भरेंगे नामांकन
लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार अभियान चरम पर है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से सोमवार 14 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान एनडीए के कई नेता भी मौजूद रहेंगे. मंगलवार को नामांकन से पहले पीएम मोदी NDA के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
अपने वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी सुबह अस्सी घाट पर जाएंगे और करीब 10 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद करीब पौने ग्यारह बजे नामांकन से पहले एनडीए नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद 11:40 बजे वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
सथा ही पीएम मोदी दोपहर 12.15 पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पीएम मोदी झारखंड के लिए रवाना होंगे. मालूम हो कि नामांकन इस बार कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा. जिसकी पूरी तरह से सुरक्षा कवच से घेरेबंदी कर दी गई है. नामांकन स्थल पर CCTV कैमरे से लेकर पुलिसकर्मियों की तैनाती फुलप्रूफ की गई है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
85 CCTV कैमरों के साथ 125 पुलिसकर्मी नामांकन स्थल पर तैनात रहेंगे. जिसमें सिपाही, हेड कॉन्स्टेबल, दारोगा, इंस्पेक्टर और एसीपी की तैनाती हुई है. नामांकन स्थल से 100 मीटर की दूरी से वाहनों को रोक दिया जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी अपने प्रस्तावक के साथ ही नामांकन स्थल जा सकता है. कुल पांच लोगो को नामांकन कक्ष में जाने की इजाजत दी गई है.