दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी को 220-230 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी. जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर आए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में कहा, “जेल से छूटने के बाद पिछले 20 घंटों में मैंने चुनाव विशेषज्ञों और लोगों से बात की और पता चला कि बीजेपी सरकार नहीं बनाने जा रही है.”
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर प्रदेश में बीजेपी की लोकसभा सीटें घटेंगी. उन्होंने कहा, ”किसी भी राज्य में उनकी सीटें नहीं बढ़ेंगी. ये मेरा विश्लेषण है और राजनीतिक विश्लेषक भी कह रहे हैं कि बीजेपी को 220-230 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी. केजरीवाल ने दावा किया कि 4 जून को मोदी सरकार नहीं बन रही है. उन्होंने यह भी वादा किया कि जब इंडिया ब्लॉक की सरकार बनेगी तो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा.
BJP ने केजरीवाल पर किया पलटवार
केजरीवाल के इन दावों पर बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने केजरीवाल पर पलटवार किया और चुटकी लेते हुए कहा कि केजरीवाल उनकी पार्टी (बीजेपी) की उत्तराधिकार योजना के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन धनशोधन के आरोप में जेल में रहने के बावजूद उन्हें आप के किसी भी सहयोगी पर भरोसा नहीं हुआ जो उनका उत्तराधिकारी बन सके.
त्रिवेदी ने कहा कि केजरीवाल ने प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, कुमार विश्वास और किरन बेदी जैसे अपने सहयोगियों को पार्टी से बाहर कर दिया और उन सिद्धांतों को त्याग दिया जिसका समर्थन उन्होंने राजनीति में आने के दौरान किया था. त्रिवेदी ने मखौल उड़ाते हुए कहा कि जैसे कोई शराबी कभी कभी सच्चाई उजागर कर देता है, वैसे ही केजरीवाल भी शराब ‘घोटाले’ में शामिल होने और इसके लिए जेल जाने के बाद सच बोल दिया है.
त्रिवेदी ने कहा कि केजरीवाल ने यह स्वीकार कर लिया है कि मोदी सत्ता बरकरार रखने वाले हैं. त्रिवेदी का इशारा परोक्ष तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के उस दावे की ओर था कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि अगले साल उनके (मोदी) 75 साल के होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री शाह उनके उत्तराधिकारी बनें. दरअसल केजरीवाल ने 75 वर्ष की आयु के बाद कई नेताओं को सरकारी पदों से हटाये जाने की बीजेपी की प्रथा का हवाला दिया था.
त्रिवेदी ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी को मौजूदा लोकसभा चुनाव में 220 से 230 से अधिक सीट नहीं मिलेंगी, जब आप नेता बीजेपी के प्रति इतनी नफरत होने के बावजूद इतनी सीट दे रहे हैं, तो इसका मतलब सत्तारूढ़ गठबंधन उनके द्वारा अनुमानित संख्या से लगभग दोगुना प्राप्त कर सकता है.
तिहाड़ जेल से 21 दिन के लिए बाहर आने के बाद से ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक्टिव हो गए हैं. रविवार 12 मई को सीएम केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को संबोधित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया. उन्होंने अपने विधायकों का धन्यवाद किया कि उनके जेल में रहने के बाद भी दिल्ली को अच्छी तरह से संभाला गया.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप के विधायकों और कार्यकर्ताओं से कहा, “सुप्रीम कोर्ट का आदेश किसी चमत्कार से कम नहीं था. मुझे मेरे विधायकों के बारे में जेल में पता चलता रहता था. जेल के सेक्योरिटी गार्ड भी हर विधायक की जानकारी रखते हैं. आप लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. मेरी चिंता थी कि मेरे जेल जाने से दिल्ली के अस्पतालों में दवाइयां मिलनी बंद हो गईं, बिजली या पानी में दिक्कत आ गई तो विपक्षियों को बहाना मिल जाएगा, लेकिन AAP विधायकों ने सब कुछ बखूबी संभाला और कोई दिक्कत नहीं आने दी.”
‘मेरी गिरफ्तारी के बाद AAP और मजबूत हुई’- सीएम केजरीवाल
वहीं, बीजेपी पर विपक्षी पार्टियों में टूट की जिम्मेदारी का आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आतिशी, सुनीता, सौरभ भारद्वाज और भगवंत मान से भी चर्चा होती थी तो यही सवाल करता था कि दिल्ली में सब कुछ सही चल रहा है या नहीं? गिरफ्तारी के पहले जब बीजेपी वाले मिलते थे तो कहते थे कि मुझे गिरफ्तार करवा देंगे और फिर मेरी पार्टी तोड़ देंगे और दिल्ली में सरकार गिरा देंगे. यह भी कहते थे कि पंजाब में AAP के विधायकों को खरीदने के बाद भगवंत मान को अपने साथ जोड़ लेंगे. हालांकि, हुआ इससे उल्टा. मेरी गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी नेता और कार्यकर्ता टूटने के बजाय और एकजुट हो गए.”
बीजेपी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “न ये हमारी सरकार गिरा पाए, न हमारे विधायक तोड़ पाए और न ही पंजाब सरकार को चोट पहुंचा पाए. इनका पूरा प्लान फेल हो गया. देश के अंदर पूरा पॉलिटिकल नेरेटिव बनाया गया था, वह इनके खिलाफ चला गया. इसके लिए सबसे ज्यादा बधाई के पात्र आप के विधायक हैं.”
‘BJP ने की AAP के विधायक तोड़ने की कोशिश’- अरविंद केजरीवाल
इंदौर से अक्षय कांति बम और सूरत सीट से नीलेश कुंभानी का जिक्र करते हुए सीएम ने आगे कहा, “मुझे पता चला आप में से कई लोगों को इन लोगों ने टच करने की कोशिश की और तोड़ने की कोशिश की. तरह तरह के लालच और धमकियां दी गईं. मुझे पता चलता रहता था किस किस विधायक से बात की गई है, लेकिन कोई नहीं टूटा. आप सब लोग मजबूत रहे, मैं इसके लिए आप पर गर्व महसूस करता हूं. लोगों को यकीन नहीं होता कि पार्टी कैसी है, इनका कोई नहीं टूट रहा. इंदौर में कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव के पहले ही छोड़ कर चला गया. सूरत में भी कुछ ऐसा ही हुआ.”
‘मेरे जेल जाने के बाद आपको ही संभालनी है पार्टी’- अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “पार्टी को 12 साल से गए, लेकिन कोई कहीं नहीं गया. उन्होंने सब कुछ कर के देख लिया, ईडी की धमकी भी काम नहीं की. आगे भी इतना ही मजबूत रहना है. 21 दिन के लिए बाहर आया हूं, 2 जून को फिर वापस जाना है. इसके बाद आप लोगों को पार्टी संभाल कर रखनी है. इस देश को भविष्य आम आदमी पार्टी ही दे सकती है. बाकी सभी पार्टियों को देश की जनता ने आजमा कर देख लिया और आज देश का यह हाल है.
‘तेजी से आगे बढ़ना है तो तकलीफ भी उठानी होगी’- सीएम केजरीवाल
मुख्यमंत्री ने कहा, “आम आदमी पार्टी को जब भी मौका मिला, हमेशा काम किया. पंजाब में मात्र 2 साल हुए हैं सरकार बने और वहां इतना सारा काम कर दिया गया. दिल्ली में भी हमारे काम की वजह से ही लोग हमें पसंद करते हैं. आने वाले समय में आप को ही देश की कमान संभालनी है. इतनी तेजी से चलोगे तो थोड़ी तकलीफ उठानी पड़ेगी.”