प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो आज यानी रविवार (12 मई) को पटना में होने जा रहा है. कुछ सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है. पीएम मोदी के रोड शो की शुरुआत भट्टाचार्य मोड़ से 6:30 बजे होगी. सबसे पहले वह कार से डाक बंगला आएंगे और कार से ही भट्टाचार्य मोड़ तक जाएंगे. इससे पहले रोड शो की शुरूआत डाक बंगला चौराहा से होने वाली थी. पीएम मोदी के रोड शो में सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी शामिल होंगे.
दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। रोड शो से वह पटना जिले के 2 लोकसभा क्षेत्रों पटना साहिब और पाटलिपुत्र के वोटरों को साधेंगे।
रोड शो के बाद वो राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 13 मई को हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के मोतीपुर और छपरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
पटना में पहली बार पीएम मोदी रोड शो कर रहे हैं। पीएम का रोड शो शाम 7 बजे से शुरू होकर रात 8 बजे के करीब खत्म होगा। पीएम एक घंटे में करीब 3 किमी की दूरी तय करेंगे।
रोड शो के बाद पीएम सीधा राजभवन पहुंचेगे। हालांकि, रोड शो के दौरान उनके साथ सीएम नीतीश कुमार रहेंगे या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है।
रोड शो के लिए स्पेशल गाड़ी तैयार
पटना में पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिए स्पेशल गाड़ी तैयार किया गया है। यह पूरी तरह से हाईटेक और लग्जरी है। शनिवार को कारकेड के रिहर्सल के दौरान गाड़ी को भी शामिल किया गया। गाड़ी पूरी तरह से भगवा कलर में रंगी हुई है। इस पर पीएम की तस्वीर लगी हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने बताया, ‘‘राज्य की राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसी भी इलाके में ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और रोड शो मार्ग पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।’’रोड शो राज्य में स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित आयकर कार्यालय चौराहे से शुरू होगा और फ्रेजर रोड, प्रदर्शनी रोड, कदम कुआं और साहित्य सम्मेलन जैसे इलाकों से गुजरते हुए गांधी मैदान के आसपास उद्योग भवन में समाप्त होगा।
इन इलाकों से गुजरेगा पीएम का काफिला
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 5:30 बजे पटना पहुंचेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन और एसपीजी के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम में लगे हुए हैं. वहीं बीजेपी और पटना के प्रमुख संस्था पीएम के भव्य स्वागत की तैयारी में लगे हुए है. पीएम का रोड शो भट्टाचार्य मोड़ से शुरू होकर एसपी वर्मा रोड, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, पीर मोहानी बुद्ध मूर्ति चौक, कदम कुआं, बारी पथ, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान उद्योग भवन तक जाएगा. इन पूरे रास्तों में पीएम को स्वागत करने की तैयारी की गई है.
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुखते इंतेजाम
पीएम के कार्यक्रम के लिए कई संस्थाओं और बीजेपी की तरफ से मंच तैयार किए गए है. जिला प्रशासन ने कुल 1,60,000 लोगों के रहने का आदेश निर्गत किया है. प्रशासन की ओर से एक-एक चीजों को धयान से देख परखा जा रहा है. जिस गाड़ी से पीएम रोड शो करेंगे उसका मॉक ड्रिल भी किया गया है. प्रशासन और एसपीजी ने सुरक्षा दृष्टिकोण से गाड़ी की पूरी जांच की है.
स्वागत के लिए 50 स्टेज बनाए गए
पीएम के रोड शो के मद्देनजर बीजेपी की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शहर में पार्टी की तरफ से अलग-अलग जगहों पर कुल लगभग 50 स्टेज बनाए गए हैं। इसमें पटना साहिब और पटना लोकसभा क्षेत्र के अंदर पड़ने वाले अलग-अलग विधानसभा के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। रोड शो के दौरान पीएम का फूलों से स्वागत किया जाएगा। इन मंचों पर महिला कार्यकर्ताओं को ज्यादा तवज्जो दी गई है।
पूरे पटना में हाई अलर्ट
पीएम के रोड शो से पहले पूरे पटना को हाई अलर्ट कर दिया गया है। जिन इलाके से पीएम का काफिला गुजरेगा उन इलाकों को खाली करा कर सड़कों की दोनों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी गई है। इलाके के घरों पर लगातार पुलिस निगरानी रखे हुए है।
यहां रहने वाले सभी किराएदारों से आधार कार्ड जमा करा लिया गया है। इसके साथ ही होटल में आने वाले गेस्ट पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। रोड शो वाले मार्ग पर तीन हजार पुलिसकर्मी, थाना की पुलिस के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल और रैफ के जवान तैनात रहेंगे। किसी ने बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की तो जेल भेजा जा सकता है।
हर तीसरे भवन पर जवान की तैनाती रहेगी। पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि रोड शो वाले रूट को रेड जोन घोषित किया गया है। किसी तरह का ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाई गई है। अगर कोई ड्रोन उड़ाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रविवार शाम घर से निकलना है तो ध्यान दें
पटना में 12 मई को पीएम नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रोड शो को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। इस बीच अगर किसी को पटना जंक्शन या एयरपोर्ट की ओर जाना है तो उनके लिए पटना प्रशासन ने विशेष तैयारी की है।
प्रशासन की ओर से रूट चार्ट जारी किया गया है। इस दौरान अग्निशमन, एंबुलेंस, मरीजों के वाहन, शव वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन, चुनाव कार्य से जुड़े वाहन और पास धारक वाहनों को छूट रहेगी।
बिहार में कर चुके हैं अब तक 7 सभाएं
इस लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे बिहार में अब तक 7 सभाएं कर चुके है। लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद वो 7 लोकसभा क्षेत्र में ताबड़ तोड़ रैली कर चुके है। इसके तहत वह 4 अप्रैल को जमुई, 7 अप्रैल को नवादा, 16 अप्रैल को गया व पूर्णिया, 26 अप्रैल को अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर जब की 4 मई को दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं।
पीएम मोदी का दो दिवसीय बिहार दौरा, तख्त श्री हरिमंदिर जी में टेकेंगे मत्था