प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार पटना में रोड शो कर इतिहास बनाने की तैयारी में हैं. इससे पहले कभी किसी प्रधानमंत्री ने पटना में रोड शो नहीं किया है. प्रधानमंत्री के इस बिहार दौरे से एनडीए को खासी उम्मीद है. प्रधानमंत्री यहां रोड शो और 3 रैलियों के जरिये 7 सीटों पर एनडीए के पक्ष में समीकरण साधने की कोशिश करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी अगले दो दिन यानी 12 और 13 मई को बिहार दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पटना में पहली बार रोड शो करेंगे. इसमें पाटलिपुत्र और पटना साहिब संसदीय सीट साधने की कोशिश की जाएगी. बिहार के वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय कहते हैं कि प्रधानमंत्री का रोड शो भले ही पटना साहिब में हो रहा है, लेकिन इस रोड शो की धमक ना सिर्फ पटना से सटी दोनों सीट पाटलिपुत्र और पटना साहिब पर असर डालेगी, बल्कि मुंगेर और बेगूसराय में होने वाले चुनाव पर भी इसका असर पड़ेगा.
प्रधानमंत्री के पटना रोड शो से आरजेडी की परेशानी बढ़ सकती है. खासकर पाटलिपुत्र सीट पर, जहां लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती चुनाव लड़ रही हैं. लालू यादव पाटलिपुत्र सीट जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं, लेकिन बीजेपी नेता और पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव कहते हैं कि पीएम के रोड शो के बाद पूरा माहौल बदल जाएगा. पहले भी मैं जीत रहा था, लेकिन इस रोड शो के बाद बड़े मार्जिन से जीतूंगा.
वहीं पटना साहिब के वर्तमान सांसद रविशंकर प्रसाद भी पीएम के रोड शो को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि देशभर में मोदी लहर चल रही है, लेकिन जब पहली बार प्रधानमंत्री पटना में रोड शो करेंगे, तो उसका उत्साह पटनावासी अभी से महसूस करने लगे हैं.
प्रधानमंत्री के रोड शो से पाटलिपुत्र और पटना साहिब सीट पर तो असर पड़ेगा ही, इसके अलावा अगले दिन यानी 13 मई को होने वाली प्रधानमंत्री की तीन चुनावी सभाओं पर भी नजर टिकी रहेगी.
पीएम मोदी हाजीपुर और मुजफ्फरपुर की रैली से एनडीए उम्मीदवार को जिताने की अपील करेंगे, जिसका असर इसी दिन समस्तीपुर, उजियारपुर और बेगूसराय सीट पर हो रहे चुनाव पर भी पड़ सकता है. वहीं प्रधानमंत्री तीसरी रैली सारण में करने वाले हैं, जहां बीजेपी से राजीव प्रताप रूढ़ी के खिलाफ लालू यादव की बेटी रोहिणी मैदान में उतरी हैं.
प्रधानमंत्री की रैली को लेकर बीजेपी बेहद उत्साहित है और बीजेपी नेताओं को लगता है कि पीएम की रैली से सारण की पूरी फिजा बदल जाएगी. हालांकि पीएम मोदी की रैली पर आरजेडी ने तंज कसा है. पीएम के रोड शो पर तेजस्वी यादव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री थोड़ा रूट चेंज करके पटना यूनिवर्सिटी भी चले जाएं. 23 सालों से लोगों की मांग है कि पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया जाए. प्रधानमंत्री ने इतना भी नहीं किया. विशेष पैकेज तो दूर की बात पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा भी नहीं दे पाए.’
पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान कल