April 25, 2025

बिहार में चुनावी सगर्मियों के बीच कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा और अरविंद ठाकुर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस बीच दोनों नेताओं ने पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. विनोद शर्मा का कहना है कि राष्ट्रहित और राज्य हित में दुखी मन से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. विनोद शर्मा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने बिहार में कांग्रेस पार्टी जंगलराज पार्ट-2 की शुरूआत को लेकर राजद के सामने घुटने टेक दिए हैं. उन्होंने दिल्ली के कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर आ​पत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि भारत तेरे सौ-सौ टुकड़े होगें का नारा लगाने वाले सरगना को दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है.

सोनिया गांधी और राहुल गांधी को आगाह किया

विनोद शर्मा ने कांग्रेस वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को आगाह करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में खोटे सिक्के और धन कुबेरों को आगे बढ़ाने में लगी है. इस तरह से पार्टी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. उन्होंने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.

अरविंद ठाकुर ने कई गंभीर आरोप लगाए 

बिहार कांग्रेस के नेता अरविंद कुमार ठाकुर ने भी कांग्रेस पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अरविंद कुमार ठाकुर के अनुसार, कांग्रेस पार्टी राम मंदिर, जनसंख्या असंतुलन, सम्पत्ति बंटवारा आदि पर जन भावना के प्रतिकूल सोच एवं समर्पित कार्यकर्ता की उपेक्षा कर रही है. इस कारण वे कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *