June 13, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी का पटना में राेड शाे 12 मई काे होगा। यह डाकबंगला चाैराहे से शाम साढ़े छह बजे से शुरू हाेगा और न्यू डाकबंगला, एग्जीबिशन राेड, भट्टाचार्य माेड़, पीरमुहानी, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी राेड, बाकरगंज, बारी राेड, उद्याेग भवन, करगिल चाैक हाेते जेपी गाेलंबर पर खत्म हाेगा। इसकाे लेकर ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है।

दिन के तीन बजे से राेड शाे समाप्त हाेने तक इस रूट पर वाहनाें का परिचालन नहीं हाेगा। इमरजेंसी सेवाओं के वाहनाें के चलने पर पाबंदी नहीं हाेगी। उस दिन जिन यात्रियाें का विमान शाम 5 से 7 बजे के बीच है, उन्हें पटेलनगर हाेकर जाना होगा। वे साढ़े पांच बजे तक एयरपाेर्ट पहुंच जाएं। सभी विमान यात्री 3 बजे के बाद पश्चिमी गेट से जाएंगे और आएंगे। विमान का टिकट दिखाना हाेगा। दोपहर 1:30 से शाम 6 बजे बजे तक पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट की ओर केवल विमान यात्री विमान का टिकट दिखाकर जा सकेंगे। उधर, पटना जंक्शन के यात्रियाें से करबिगहिया छाेर का इस्तेमाल करने की अपील की गई है।

शाम 6:30 बजे डाकबंगला चौराहे से रोड शो, गांधी मैदान तक जाएगा

  • एयरपोर्ट जाने वाले ऐसे जाएंगे

सगुना मोड़, आशियाना-दीघा रोड से राजाबाजार होते हुए डुमरा चौकी से राइडिंग रोड होकर या राजाबाजार से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस रोड, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम कार्यालय, अरण्य भवन रोड होकर जाएंगे। खगौल/फुलवारी की ओर से टमटम पड़ाव, आमकोड़ा माेड़ मोट, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 5 तिराहा होकर जाएंगे।

  • बोरिंग रोड/राजीवनगर/पटेलनगर से बोरिंग

रोड, पाटलिपुत्र गोलंबर, राजीवनगर नाला रोड, दीघा, आशियाना रोड, राजाबाजार, डुमरा चौकी होकर जाएंगे।

न्यू बाइपास से मीठापुर, बेउर मोड़, अनीसाबाद, टमटम पड़ाव, आमकाेड़ा माेड़, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5 तिराहा होकर जाएंगे।

पटना सिटी/गायघाट से अशोक राजपथ होकर जाने वाले गायघाट चौराहा से गंगापथ, दीघा गोलंबर, जेपी सेतु एप्रोच पथ, रामजीचक आरओबी नीचे (अशोक राजपथ) से दीघा-आशियाना रोड, राजाबाजार, डुमरा टीओपी होकर जाएंगे।

पटना जंक्शन जाने वाले ऐसे जाएंगे

  • सगुना मोड़, राजाबाजार की ओर से जाने वाले बेली रोड पर डुमरा चौकी, पटना एयरपोर्ट पश्चिमी गेट, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस पांच तिराहा, आमकोड़ा मोड़ (जिला परिवहन कार्यालय), टमटम पड़ाव, अनीसाबाद गोलंबर, चितकोहरा दक्षिण, गर्दनीबाग, मीठापुर होते हुए जीपीओ ऊपर से करबिगहिया जाएंगे। इसके अलावा सगुना मोड़, राजाबाजार, जगदेव पथ रोड, आमकोड़ा मोड़, टमटम पड़ाव, अनीसाबाद गोलंबर, चितकोहरा दक्षिण, गर्दनीबाग, मीठापुर होते करबिगहिया जाएंगे।
  • राजीवनगर, पाटलिपुत्र, दीघा, कुर्जी, बोरिंग रोड इलाके से अटल पथ, आर ब्लॉक, जीपीओ गोलंबर के नीचे से पटना जंक्शन जाएंगे।
  • राजीवनगर, पाटलिपुत्र, दीघा, कुर्जी, बोरिंग रोड इलाके से जाने वाले कुर्जी मोड़, पाटलिपुत्र, बोरिंग रोड चौराहा, लोहिया चक्र पथ के नीचे, दारोगा राय पथ, वीरचंद पटेल पथ, आर ब्लॉक, जीपीओ गोलंबर नीचे से पटना जंक्शन जाएंगे।
  • पटना सिटी, गायघाट, आलमगंज की ओर से जाने वाले गायघाट पुल नीचे, डंका इमली चौक, एनएमसीएच, अगमकुआं आरओबी ऊपर, पुराना बाइपास, राजेंद्रनगर टर्मिनल, चिरैयाटांड़ पुल होकर करबिगहिया जाएंगे।
  • एनआईटी, महेंद्रू, पीएमसीएच की ओर से अशोक राजपथ, बारी पथ, मछुआटोली चौक, दिनकर गोलंबर, राजेंद्रनगर आरओबी ऊपर, राजेंद्रनगर दक्षिणी गोलंबर से आगे यू-टर्न लेकर साईं हॉ​िस्पटल रोड, राजेंद्रनगर पुल के नीचे से पुराना बाइपास, चिरैयाटांड़ पुल से करबिगहिया जाएंगे। इसके अलावा प्रेमचंद गोलंबर, वैशाली गोलंबर, मैकडोवल गोलंबर, बहादुरपुर आरओबी ऊपर से पुराना बाइपास और चिरैयाटांड़ पुल से करबिगहिया जाएंगे।
  • बारीपथ, खेतान मार्केट, हथुआ मार्केट, नाला रोड की ओर से गांधी मैदान होकर जाने वाले बारी पथ में मछुआटोली चौक, दिनकर गोलंबर, राजेंद्रनगर आरओबी ऊपर से राजेंद्रनगर दक्षिणी गोलंबर से आगे यू-टर्न लेकर साईं हॉस्पिटल रोड से राजेंद्रनगर पुल नीचे से पुराना बाइपास होकर चिरैयाटांड़ पुल होकर करबिगहिया जाएंगे। इसके अलावा प्रेमचंद गोलंबर, वैशाली गोलंबर, मैकडोवल गोलंबर, बहादुरपुर आरओबी ऊपर से पुराना बाइपास और चिरैयाटांड़ पुल से करबिगहिया जाएंगे।

पीएम मोदी दो दिनों के लिए बिहार आ रहे हैं .12 मई को शाम में पटना में रोड शो करेंगे और 13 में को हाजीपुर में जनसभा करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर पटना की तस्वीर बदल चुकी है.

PM Modi Patna Show: पीएम मोदी दो दिनों के लिए बिहार आ रहे हैं .12 मई को शाम में पटना में रोड शो करेंगे और 13 में को हाजीपुर में जनसभा करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर पटना की तस्वीर बदल चुकी है.

पीएम मोदी के रोड शो की पटना में चल रही है तैयारी

पीएम के रोड शो के लिए डाक बंगला चौराहा से लेकर पूरे रास्ते तक चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. बैरिकेडिंग के साथ-साथ जिन रास्तों से पीएम गुजरेंगे उसे दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री का रोड शो डाक बंगला चौराहा से एसपी वर्मा रोड, भट्टाचार्य रोड, पीर मोहानी, कदम कुआं, बारी पथ बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान उद्योग भवन के पास पहुंचेगा.
प्रधानमंत्री का रोड शो डाक बंगला चौराहा से एसपी वर्मा रोड, भट्टाचार्य रोड, पीर मोहानी, कदम कुआं, बारी पथ बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान उद्योग भवन के पास पहुंचेगा.
प्रधानमंत्री रोड शो के दौरान बिजली में दिक्कत ना हो. इसको लेकर बिजली विभाग तीन दिन पहले से पूरी तैयारी में जुटा है. सड़क के किनारे बिजली के बिखरे वायर को सुसज्जित करके उस सजाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री रोड शो के दौरान बिजली में दिक्कत ना हो. इसको लेकर बिजली विभाग तीन दिन पहले से पूरी तैयारी में जुटा है. सड़क के किनारे बिजली के बिखरे वायर को सुसज्जित करके उस सजाया जा रहा है.
साथ ही हर बिजली के खंभे पर कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
साथ ही हर बिजली के खंभे पर कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
सड़कों पर युद्ध स्तर से काम किया जा रहा है .बैरिकेडिंग की रंगाई पुताई की जा रही है. सड़क के डिवाइडर की भी रंगाई पुताई जारी है.
सड़कों पर युद्ध स्तर से काम किया जा रहा है .बैरिकेडिंग की रंगाई पुताई की जा रही है. सड़क के डिवाइडर की भी रंगाई पुताई जारी है.
पूरे रास्ते में प्रत्येक खंभे पर पहले से लगे लाइट के अलावे अलग दो बड़े-बड़े लाइट लगाए गए हैं.
पूरे रास्ते में प्रत्येक खंभे पर पहले से लगे लाइट के अलावे अलग दो बड़े-बड़े लाइट लगाए गए हैं.
हालांकि सुरक्षा दृष्टिकोण से सड़क के किनारे के घरों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे और घर के लोगों को छत से पीएम को देखने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है.
हालांकि सुरक्षा दृष्टिकोण से सड़क के किनारे के घरों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे और घर के लोगों को छत से पीएम को देखने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *