लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार की राजधानी पटना में 12 मई को पीएम मोदी रोड शो करेंगे. इस रोड शो को भव्य बनाने के लिए भाजपा पूरी तरह से जुट गई है. बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को बताया कि साधु-संतों ने भी राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन करने की इच्छा जताई है. साधु-संत भी मंत्रोच्चार से प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. रोड शो के दौरान कई स्थानों पर पुष्पवर्षा की जाएगी, तो कई जगहों पर आरती की जाएगी.
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का यह रोड शो डाक बंगला इलाके के श्रीराम चौक से शुरू होगा. पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो ‘मोदी शो’ बनेगा.
’30 अलग-अलग जगहों पर लोग पीएम मोदी का करेंगे अभिवादन’
मंत्री नितिन नवीन ने दावा किया कि पीएम के इस रोड शो को उत्सवी बनाने में भाजपा के साथ पटना के लोग भी जुटे हुए हैं. यह रोड शो एक्जीविशन रोड, उमा सिनेमा होते हुए कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड होते हुए उद्योग भवन पहुंचेगा और फिर कार्यक्रम का समापन होगा. उन्होंने बताया कि भाजपा के नेताओं और पदाधिकारियों के अलावा करीब 30 अलग-अलग जगहों पर सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन करेंगे.
पहली बार पटना में होगा पीएम का रोड शो
आगे बिहार सरकार के मंत्री ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी का यह रोड शो नहीं, विकास की हुंकार है, सुशासन की जय-जयकार है. उन्होंने कहा कि पटना में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का यह रोड शो होगा. सभी लोगों की इच्छा है कि वह अपने प्रधानसेवक का स्वागत करें. पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर उत्साह का माहौल है.
पीएम मोदी के रोड शो का क्या होगा रूट प्लान, जानिए
पीएम मोदी के रोड शो को लेकर रूट प्लान तैयार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पीएम शाम 6 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनका रोड शो शाम 7 बजे से हाईकोर्ट के पास अंबेडकर की मूर्ति से शुरू होगा। जो करीब आधे घंटे तक चलेगा और गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर पर खत्म होगा।
डाकबंगला चौराहा होते हुए, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य मोड़, कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज, गांधी मैदान, जेपी गोलंबर तक जाएंगे। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री लोगों से जुड़ते नजर आएंगे।
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता के जुटान होने की संभावना है। रोड शो के जरिए पीएम पाटलिपुत्र और पटना साहिब संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील करेंगे।
रात्रि विश्राम पटना में ही होगा। यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री मोदी पटना में रात्रि विश्राम करेंगे। जिसको लेकर राजभवन में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर उनका स्वागत करेंगे। व्यंजनों की लिस्ट तैयार की जा रही है।
तख्त हर मंदिर में माथा टेकेंगे पीएम मोदी,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 12 और 13 मई में को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. 12 मई को जहां वह पटना में रोड शो करेंगे, तो 13 मई की सुबह-सुबह पटना के सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली तख्त हर मंदिर साहिब गुरुद्वारा जाएंगे. वो देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे, जो प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए तख्त हरमंदिर साहब गुरुद्वारा दर्शन करने के लिए आने वाले हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा शनिवार (11 मई) को गुरुद्वारा में विशेष मीटिंग की गई.
गुरुद्वारा कमेटी के साथ डीएम की बैठक
बैठक में पटना जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, एसएसपी राजीव मिश्रा, ट्रैफिक एसपी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकारी और कई अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में पूरी जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को गुरुद्वारा में आएंगे, उनके आने का समय 9:00 बजे है. सुबह 9:00 बजे वह गुरुद्वारा में प्रवेश कर जाएंगे और 9:20 बजे गुरुद्वारा से वापस निकलेंगे.
गुरुद्वारा में उनका रहने का कुल समय 20 मिनट ही है. इस दौरान वह गुरु घर में मत्था टेकेंगे. गुरवाणी सुनेंगे और गुरु महाराज से जुड़े अस्त्र शस्त्र और दार्शनिक चीजों को देखेंगे. इस 20 मिनट में प्रबंधक कमेटी द्वारा उन्हें सरोपा से सम्मानित किया जाएगा. हालांकि पीएम लंगर में नहीं जाएंगे. उनके साथ और कौन लोग होंगे, इसकी सूचना अभी प्रबंधक कमेटी को नहीं दी गई है.
गुरुद्वारा जाने वाले देश के पहले पीएम
पीएम मोदी के आने को लेकर गुरुद्वारा के लोग काफी खुश दिखे. जगजोत सिंह ने कहा कि वो देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे, जो हर मंदिर साहिब गुरुद्वारा में आ रहे हैं. इससे पहले श्रीमती इंदिरा गांधी भी 1979 में गुरुद्वारा में आईं थीं, लेकिन वह उस वक्त प्रधानमंत्री नहीं थीं. उस वक्त चौधरी चरण सिंह प्रधानमंत्री थे. उसी वक्त बेलछी कांड हुआ था और बेलछी कांड में लोगों से मिलने के बाद उन्होंने गुरुद्वारा में आकर अरदास की थी.
प्रधानमंत्री रहते हुए गुरुद्वारा आने वाले पहले पीएम नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जितने देर रहेंगे उतने देर कितने संगत रहेंगे, यह अभी प्रशासन ने तय नहीं किया है. प्रबंधक कमेटी अंदर का सारा कार्य भार देखेगी, जबकि इसके अलावे सभी कामों को जिला प्रशासन मॉनिटरिंग करेगा.
रोड शो के बाद अगले दिन पीएम की 3 सभाएं
रोड शो के बाद अगले दिन 13 मई को बैक टू बैक तीन सभा करेंगे। पहली सभा हाजीपुर में होगी। जहां अपने हनुमान चिराग पासवान के लिए वोट मांगेंगे। दूसरी सभा मुजफ्फरपुर में होगी। तीसरा सभा बिहार की हॉट सीट सारण में करेंगे। यहां से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी का मुकाबला लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य से है।
बिहार में अब तक 7 सभा कर चुके हैं पीएम
लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे बिहार में अब तक 7 सभाएं कर चुके हैं। 4 अप्रैल को जमुई, 7 अप्रैल को नवादा, 16 अप्रैल को गया-पूर्णिया, 26 अप्रैल को अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर में 4 मई को दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं।