April 25, 2025

इस बार अगर भारत की जनता नरेंद्र मोदी को 400 सीट के साथ प्रधानमंत्री बनाती है तो पाक अधिकृत कश्मीर भी हमारा होगा. साथ ही साथ अयोध्या में राम मंदिर की तरह मथुरा एवं काशी का भी विकास किया जाएगा एवं श्री कृष्ण एवं भोलेनाथ की स्थापना भी की जाएगी. हेमंत विश्व शर्मा ने लव जिहाद को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उक्त बातें असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने बेगूसराय में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

दरअसल, हेमंत विश्व शर्मा आज भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के पक्ष में प्रचार करने के लिए बेगूसराय पहुंचे थे, जहां उन्होंने बखरी विधानसभा क्षेत्र के शकरपुरा उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक सभा को संबोधित किया. हेमंत विश्व शर्मा ने दावा किया है कि अगर पूरे बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनती है तो इस बार लव जिहाद जैसे सामाजिक कुरीतियां भी खत्म होगी.

उन्होंने दावा किया है कि असम में तो अब दूसरी शादी करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है और तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद पूरे भारत में भी उक्त कानून को लागू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह न सिर्फ एक सांसद हैं, बल्कि हिंदुत्व के एक बड़े चेहरे हैं और निश्चित रूप से गिरिराज सिंह जैसे लोगों को मोदी का हाथ मजबूत करने के लिए संसद में जाना ही चाहिए.

वहीं, पत्रकारों के पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लालू जी श्री कृष्ण के अपने होने की बात करते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन वह इस बात को भूल गए हैं. सनातन बचेगा तभी हिंदुत्व संस्कृति भी बचेगी. वहीं उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर को भी भारत में मिलने का दावा किया है. हालांकि, समय सीमा के संबंध में उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समय सीमा की गारंटी नहीं है, लेकिन काम होने की पूरी गारंटी है. निश्चित रूप से अगली बार भारत अपना खोया हुआ अंग कश्मीर को भी प्राप्त कर लेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *