13 मई को लोकसभा के चौथे चरण की वोटिंग होनी है. ऐसे में मणिशंकर अय्यर का पाक प्रेम जाग्रत होना कांग्रेस के लिए घातक साबित हो सकता है. आपको बता दें कि मणिशंकर अय्यर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं , साथ ही अपने विवादित बयानों के चलते लाइमलाइट में रहते हैं. मणीशंकर अय्यर का आज का बयान कांग्रेस को कोमा में पहुंचाने के लिए काफी है. क्योंकि जिस तरह से उन्होने भारत को पाकिस्तान की इज्जत करने की सलाह दी है. इससे कोई भी देश का नागरिक खुश नहीं होगा. चुनाव के बीच इस तरह के बयान के क्या मायने निकलेंगे ये तो आने वाला समय ही बताएगा.
लोकसभा चुनाव की सगर्मियों के बीच कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान देकर सियासी भूचाल ला दिया है. मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत करते हुए कहा है कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसके पास एटम बम है. मणिशंकर अय्यर के इस बयान को लेकर भाजपा अब हमलावर हो गई है और कहा है कि मणिशंकर अय्यर का एक बार फिर से पाकिस्तान प्रेम जाग गया है. भाजपा के शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम खत्म ही नहीं हो रहा है.
दरअसल, मणिशंकर अय्ययर ने कहा, ‘भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि उसके पास परमाणु बम है. अगर हम उनकी इज्जत नहीं करेंगे, बातचीत नहीं करेंगे तो वे भारत के खिलाफ एटम बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोचेंगे. मस्कुलर नीति दिखाने वाले भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी कहुटा (रावलपिंडी) में मसल (परमाणु बम) है.’ मणिशंकर अय्यर का यह बयान काफी वायरल हो रहा है, जो कि अप्रैल 2024 का बताया जा रहा है.
मणिशंकर अय्यर ने क्या-क्या कहा
मणिशंकर अय्यर ने कहा, ‘पाकिस्तान भी एक संप्रभु मुल्क है. उनकी भी इज्जत है. उनकी इज्जत को कायम रखते हुए उनसे जितनी कड़ी बात करनी है करो. लेकिन बात तो करो. बंदूक को लेकर आप घूम रहे हो. उससे क्या हल मिला… कुछ नहीं. तनाव बढ़ता जाता है. कोई भी पागल वहां आ जाए तो क्या होगा देश का. उनके पास एटम बम है. हमारे पास भी है. लेकिन किसी पागल ने हमारे बम को लाहौर स्टेशन में छोड़ा तो आठ सेकेंड के अंदर उसकी रेडियो एक्टिविटी अमृतसर पहुंचेगी. आप उसको इस्तेमाल करने को रोको. लेकिन आपने उससे बात की, उसको इज्जत दी तो तभी जाकर वह अपने बम के बारे में नहीं सोचेंगे. मगर आपने उसको ठुकरा दिया तो फिर क्या होगा. दुनिया का विश्व गुरु बनना हो तो यह जरूरी है दिखाने के लिए कि जितना भी खराब हो हमारा समस्या पाकिस्तान के साथ, उसका हल निकालने के लिए हम मेहनत कर रहे है. पिछले दस साल से सारा मेहनत बंद है. मस्कुलर पॉलिसी दिखाने वाले भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी कहुटा (रावलपिंडी) में मसल (परमाणु बम) है.’
Mani Shankar Aiyyar is only stating the official policy of Congress .. Congress ka Pak prem is crossing all levels now-
Clean chits on 26/11, Pulwama & Poonch given recently by Congress after Pakistan officially supported Rahul GandhiAfter 26/11 instead of attacking Pakistani… pic.twitter.com/9d7wK24Lwn
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) May 10, 2024
जानें मणिशंकर क्या बोले
मणिशंकर अय्यर का कहना है, ‘पाकिस्तान भी एक संप्रभु मुल्क है. उनकी भी इज्जत है. उनकी इज्जत को कायम रखते हुए उनसे जितनी कड़ी बात हो करनी चाहिए. मगर बात तो करनी ही चाहिए. बंदूक से कोई हल नहीं मिलेगा. अगर तनाव बढ़ता है तो कोई भी पागल वहां पर आ जाए तो क्या होगा देश का. उनके पास एटम बम है. हमारे पास भी मौजूद है. मगर किसी पागल ने हमारे बम को लाहौर स्टेशन में छोड़ा तो आठ सेकेंड के अंदर उसकी रेडियो एक्टिविटी अमृतसर तक पहुंचेगी. इसके इस्तेमाल को रोकना होगा. मगर आपने उससे बात की, उसको इज्जत दी तो तभी जाकर वह अपने बम के बारे में नहीं सोचेंगे. मगर आप ने उसे ठुकरा दिया तो फिर क्या होने वाला है. दुनिया को विश्व गुरु बनना हो तो यह बहुत जरूरी है. जितना भी खराब हो हमारी समस्या पाकिस्तान के साथ, उसका हल निकालने को लेकर हम मेहनत कर रहे हैं. बीते दस साल से सब कुछ बंद है.
फारूक अब्दुल्ला की भाषा बोल रहे: गिरिराज सिंह
इस केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है “राहुल गांधी, कांग्रेस, मणिशंकर अयायर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। मैं कहता हूं कि कांग्रेस को ये द्विपक्षीय नीति त्याग देना चाहिए। वे फारूक अब्दुल्ला की भाषा बोल रहे हैं।
कांग्रेस कुछ नही बोल रही: उदित राज
मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मणिशंकर अय्यर के पास कोई आधिकारिक पद मौजूद नहीं है। ऐसे में वह जो भी कहते हैं, ये एक निजी राय है।” कांग्रेस का इस मुद्दे पर किसी तरह का कोई रुख नहीं है। कांग्रेस इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रही है।”