पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि थर्ड फेज के दौरान UP में अल्पसंख्यकों को वोट डालने से रोका गया। उन्होंने मंगलवार को पुरुलिया में एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। साथ ही ममता ने कहा कि आदर्श आचार संहिता को मोदी आचार संहिता में बदल दिया गया है। वे केवल भाजपा का पक्ष ले रहे हैं।
उधर, भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा, ‘अब तक मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ही चुनाव लड़ती थी, लेकिन अब एक पाकिस्तानी नेता ने कहा है कि स्मृति ईरानी को हराना चाहिए। एक पाकिस्तानी नेता अमेठी के चुनाव में इंट्रेस्ट ले रहा है। आज मैं पूछना चाहती हूं कि राहुल जी का पाकिस्तान के साथ रिश्ता क्या कहलाता है?’
उद्धव ठाकरे बोले- BJP संविधान बदलना चाहती है
महाराष्ट्र के पूर्व CM उद्धव ठाकरे ने एक रैली के दौरान कहा कि भाजपा के लिए भारत का संविधान एक बोझ की तरह है। उनका मानना है कि एक दलित द्वारा लिखित संविधान को वे क्यों मानें? वे 400 से ज्यादा सीटें चाहते हैं ताकि बीआर अंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान को बदल सकें।
शिंदे बोले- I.N.D.I. गठबंधन पाकिस्तान के साथ है
महाराष्ट्र के बीड में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस समय पूरा देश हमारे साथ है, लेकिन INDI गठबंधन पाकिस्तान के साथ है। उन्होंने पाकिस्तान की भाषा बोलना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार जब शिवसेना के साथ थे तो ठीक थे लेकिन कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनकी हालत खराब हो गई। जो भी इस देश में रहकर पाकिस्तान की भाषा बोलेगा, उसे जनता सबक सिखाएगी।