लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज के चुनाव के दौरान मंगलवार को एक्टर शेखर सुमन और कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा हेडक्वार्टर में पार्टी महासचिव विनोद तावड़े और प्रवक्ता अनिल बलूनी की मौजूदगी में दोनों ने सदस्यता ली।
शेखर सुमन बिहार की पटना साहिब सीट से भाजपा के सांसद रहे फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर 2009 में चुनाव लड़ चुके हैं। शेखर सुमन ने कहा कि मुझे कल तक नहीं पता था कि मैं क्या करूं, भगवान का आदेश आया और मैं आज भाजपा में शामिल हो गया।
वहीं राधिका खेड़ा ने एक दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। वे छत्तीसगढ़ की प्रभारी थीं। वहां स्थानीय नेताओं से विवाद के बाद उनका एक रोते हुए वीडियो सामने आया था। खेड़ा ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रवक्ता पर दुर्व्यवहार करने और एक मीटिंग के दौरान शराब ऑफर करने का आरोप लगाया था।
उधर, कांग्रेस से निष्कासित चल रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दावा किया कि राहुल नहीं अड़े होते तो खड़गे की जगह प्रियंका गांधी आज कांग्रेस की अध्यक्ष होतीं। राहुल ने प्रियंका को राज्यसभा में भी नहीं जाने दिया और रायबरेली से चुनाव भी नहीं लड़ने दिया।
प्रमोद कृष्णम ने यह भी कहा कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राहुल गांधी ने करीबियों से कहा था कि कांग्रेस की सरकार आने पर फैसले को शाह बानो केस की तरह पलट देंगे। अगर मैं झूठ बोल रहा हूं तो राहुल मेरी बात का खंडन करें। मैं उन्हें चुनौती देता हूं।