सुपौल में सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। सुबह 11 बजे तक 25.98% मतदान हुआ है।निर्वतमान सांसद लोकसभा एनडीए के जदयू उम्मीदवार दिलेश्वर कामत ने त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मीनिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की बूथ संख्या 237 पर परिवार के साथ मतदान किया। जीत का सिंबल दिखाते हुए कहा कि मैंने मतदान किया है। हमारे संसदीय क्षेत्र की जनता एकजुट होकर एनडीए के पक्ष में आज अपना मतदान कर रही है।
कहा कि मेरे पक्ष में वोट दे रही है। 2019 में मैं पौने तीन लाख मत से विजयी हुआ था। इस बार 5 लाख से अधिक मतों के मार्जिन लेकर मैं विजयी होऊंगा, मेरी जीत होगी, जनता मुझे एक जुट होकर मत दे रही है। जनता से एक ही अपील है कि एक जुट होकर विकास को मत दीजिए,विकास ही हमारा लक्ष्य है।
संसदीय क्षेत्र के सदर प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर खुर्द बूथ संख्या 211 पर लोगों ने वोट का बहिष्कार किया है। लोगों की मांग है कि सड़क नहीं तो वोट नहीं। यहां मतदाताओं की कुल 425 है। जबकि महिला मतदाता की संख्या 199 है और पुरुष मतदाता 225 हैं।
सुपौल डीएम कौशल कुमार और उनकी पत्नी ने शहर के बूथ संख्या 144 पर वोटिंग की। साथ ही सेल्फी पॉइंट पर तस्वीर भी ली। कौशल कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। कुछ जगहों पर वोट बहिष्कार के मामले सामने आए हैं, जिन्हें लेकर प्रशासनिक अधिकारी की टीम लोगों को कन्वेंस कर रही है ताकि मताधिकार का प्रयोग किया जा सके।
मतदान के दौरान बूथ नंबर-154 पर प्रिसाइडिंग ऑफिसर शैलेन्द्र कुमार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। बताया जा रहा कि हार्ट अटैक से उनकी जान गई है। सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर ने बताया कि मतदान कर्मी की अचानक मौत हुई है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
सुपौल संसदीय क्षेत्र के बूथ संख्या 137 पर ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने मतदान किया।उन्होंने तीसरे चरण में बिहार की तमाम 5 सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया और कहा कि विरोधी सिर्फ खोखला दावा कर रहे हैं। बिहार के सभी 40 सीटों पर एनडीए जीत दर्ज करेगी।
वोटिंग का किया बहिष्कार
छातापुर के काला गोविंदपुर बूथ संख्या-194 पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया है। डेढ़ घंटे बाद मतदान शुरू होने के कारण लोगों में गुस्सा है। बीडीओ के आश्वासन पर ग्रामीणों ने फिर वोटिंग शुरू की। ग्रामीणों ने बताया कि 2 किलोमीटर दूर स्थित स्कूल में बच्चों को भेजने में परेशानी होती है,एसएच 91 से होकर स्कूल तक जाना खतरनाक है।
बूथ संख्या 144 पर एसपी शैशव यादव ने अपना वोट डाला और लोगों से भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर पूरी तरह पुलिस प्रशासन चौकस है।
संसदीय क्षेत्र के बूथ संख्या 298 पर मतदान 45 मिनट तक बाधित रहा। पंचायत भवन बरुआरी पूरब सदर प्रखंड में ईवीएम खराब रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई है।
सुपौल संसदीय क्षेत्र के बूथ संख्या 298 पर मतदान 45 मिनट तक बाधित, इंजीनियर पहुंच कर किया ठीक ! मतदान शुरु पंचायत भवन बरुआरी पूरब सदर प्रखंड सुपौल मामला
बूथ संख्या 167 पर चांदनी कुमारी पहली बार वोट डालने के लिए पहुंची हैं। मतदान केंद्र के बाहर आकर बोली कि उन्होंने अपना वोट देश हित के लिए किया है ताकि देश तरक्की कर सके।
वहीं, बूथ नंबर-160 पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने अपना वोट दिया। इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने कहा कि तेजस्वी को अपने हेल्थ का ख्याल रखना चाहिए। पीएम मोदी से सीखना चाहिए। यहां जो फिट हैं वही हिट हैं। उन्होंने दावा किया है कि हम 40 की 40 सीटें जीत रहे हैं।
वोट देने आए युवा मो. इस्लाम ने कहा कि उनका सबसे अहम मुद्दा, बेरोजगारी, शिक्षा है। जिला प्रशासन ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में मतदान को लेकर 12 अंतराष्ट्रीय व अंतरजिला सीमा पर 14 चेक पोस्ट बनाए हैं। सभी जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।
लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा के 1895 मतदान केंद्रों पर 19 लाख 27 हजार 207 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 9 लाख 96 हजार 756 पुरूष, 9 लाख 30 हजार 410 महिला व 41 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है।
सुपौल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 784 एवं मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 161 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है।
सुपौल में इस बार मुख्य मुकाबला राजद विधायक चंद्रहास चौपाल और जदयू के सीटिंग सांसद दिलेश्वर कामैत के बीच है। लोकसभा चुनाव में 15 प्रत्याशियों में से एक महिला बहुजन समाज पार्टी से अभ्यर्थी किरण कुमारी एवं 14 पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं।
कोसी तटबंध के 73 बूथों के लिए नाव की है व्यवस्था
सोमवार को कोसी तटबंध के भीतर मतदान दल नाव के सहारे रवाना हुए। वहीं तटबंध के बाहर स्थित बूथ के लिए मतदान कर्मी व सुरक्षा बल वाहन से रवाना हुए। लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए 215 सेक्टर पदाधिकारी के साथ 8 हजार मतदान कर्मियों को लगाया गया है।
लोकसभा क्षेत्र में सदर प्रखंड, सरायगढ भपटियाही, किशनपुर, निर्मली, मरौना एवं बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के कुल 73 बूथ हैं। इसमें 33 एक नदी पार कर, 6 दो नदी पार कर जानेवाले बूथ स्थल हैं। ऐसे में मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा नाव की व्यवस्था की गयी है। नाव पर नाविक व कर्मी तैनात किए गए हैं, जो मतदाताओं को बूथ तक ले जाएंगे। मतदान के बाद उन्हें धूप से बचाने के लिए सभी बूथों पर पंडाल लगाया गया है। वहीं पीने के पानी की भी व्यवस्था की गयी है।
बूथ पर उपलब्ध रहेगा पानी और जीवनरक्षक दवाइयां
सुपौल लोकसभा के अंतर्गत 945 मतदान केन्द्र पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केन्द्र पर पंडाल की व्यवस्था की गयी है। ताकि कतार में खड़े मतदाताओं को धूप से बचाया जा सके। इसके अलाावा सभी मतदान केन्द्रों पर पानी की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। धुप में लू लगने या अन्य कारणों से अगर किसी मतदाता की तबीयत बिगड़ती है तो उसके लिए हर मतदान केन्द्र पर एक आशा की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो आवश्यक जीवन रक्षक दवाओें के साथ वहां मौजूद रहेगी।