लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग हो रही है। इसमें मधेपुरा, सुपौल, अररिया, खगड़िया और मिथिलांचल का झंझारपुर शामिल हैं। वोटिंग के दौरान कई ऐसी तस्वीरें सामने आई, जिसे लोकतंत्र की खूबसूरती से नवाजा जा सकता है।
कई बूथ पर महिला वोटर्स की लंबी कतार नजर आई तो कहीं पहली बार मतदान की करने की खुशी नजर आई। कहीं दिव्यांगता को हरा मतदान के लिए बुजुर्ग महिला बूथ तक पहुंचीं। देखिए कुछ खास तस्वीरें…
सुपौल डीएम कौशल कुमार और उनकी पत्नी ने वोट देकर सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचाई।
सुपौल के आदर्श मतदान केंद्र पर बच्चों के लिए किलकारी बनाई गई।
खगड़िया में महिला मतदाताओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है।
सुपौल में वोट देने के बाद महिला सेल्फी पॉइंट पर फोटो लेती दिखी।
सुबह- सुबह वोट देने पहुंची दंपती।
झंझारपुर में नेपाल के लहान से आंख का ऑपरेशन कराकर बुजुर्ग महिला वोट देने आई ।
सुपौल में युवाओं में वोटिंग को लेकर उत्साह दिख रहा।
अररिया डीएम इनायत खान और दिव्यांग महिला ने डाला वोट।
सुपौल की लोकहा पंचायत के लोग नाव की सवारी कर वोट देने पहुंचे।
मधेपुरा के डीएम ने परिवार के साथ मतदान किया।
वोट देने के लिए सुबह-सुबह लाइन में खड़े दिखे पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन।
लोकहा पंचायत के लोग नाव में सवार होकर सुपौल में वोट देने पहुंचे।
सुपौल में चांदनी कुमारी ने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया है।