देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत देश के 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। तीसरे चरण में बीजेपी का बहुत कुछ दांव पर है जिसने पिछले आम चुनावों में गुजरात, कर्नाटक, बिहार और मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में स्थित इन निर्वाचन क्षेत्रों में से अधिकतर पर जीत हासिल की थी। कुल 93 सीट के लिए 1300 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 120 महिलाएं हैं, जबकि पात्र मतदाताओं की संख्या 11 करोड़ से ज्यादा है।
दोपहर एक बजे तक कहां कितना हुआ मतदान?
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत दोपहर एक बजे तक कुल 39.92% मतदान हुआ. असम में 45.88%, बिहार में 36.69%, छत्तीसगढ़ में 46.14%, दादर और नगर हवेली के साथ दमन और दीव में 39.94%, गोवा में 49.04%, गुजरात में 37.83%, कर्नाटक में 41.59%, मध्य प्रदेश में 44.67%, मध्य प्रदेश में 31.55% , उत्तर प्रदेश में 38.12% और पश्चिम बंगाल में 49.27% मतदान हुआ.
यूपी में 9 बजे तक 12.94 फीसदी मतदान
सुबह 9:00 बजे तक यूपी में 12.94 फीसदी मतदान हुआ है।
- आगरा में 12.74 फीसदी
- आंवला में 11.42 प्रतिशत
- बदायूं में 12.89 प्रतिशत
- बरेली में 11.59 प्रतिशत
- एटा में 13.16 प्रतिशत
- फतेहपुर सीकरी में 14.00 प्रतिशत
- फिरोजाबाद में 13.36 प्रतिशत
- हाथरस में 13.43 प्रतिशत
- मैनपुरी में 12.18 प्रतिशत
- संभल में 14.71 प्रतिशत (आंकड़े: चुनाव आयोग)
-
सुबह 9 बजे तक 10.81 फीसदी वोटिंग
लोकसभा चुनावों के तीसरे फेज के तहत सुबह 9 बजे तक 10.81 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक असम में 10.12 फीसदी, बिहार में 10.41 फीसदी, छ्त्तीसगढ़ में 13.24 फीसदी, दादरा एंव नगर हवेली और दमन एवं दीउ में 10.13 फीसदी, गोवा में 13.02 फीसदी, गुजरात में 9.87 फीसदी, कर्नाटक में 9.45 फीसदी, मध्य प्रदेश में 14.43 फीसदी, महाराष्ट्र में 6.64 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 12.94 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 15.85 फीसदी मतदान हुआ है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया मतदान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला। केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने अपनी पार्टी सचिव सोनल पटेल को गांधीनगर से मैदान में उतारा है।
PM मोदी ने निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला
PICS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गुजरात के अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गुजरात के अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/IAlihwNAm7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
आज तीसरे चरण का मतदान है।
मैं देशवासियों से आग्रह करूंगा कि मतदान एक सामान्य दान नहीं है, हमारे देश में दान का एक महात्म्य है और उसी भाव से देशवासी ज्यादा से ज्यादा मतादान करें।
– पीएम श्री @narendramodi pic.twitter.com/MBYZBdwQgc
— BJP (@BJP4India) May 7, 2024
543 में से 189 सीटों पर हो चुका है मतदान
पहले दो चरणों में लोकसभा की 543 सीट में से 189 सीट पर मतदान हो चुका है। चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण के चुनाव क्रमश: 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होंगे। मतगणना 4 जून को होगी।