पाकिस्तान में आने वाली 9 में को एक बार फिर घमासान हो सकता है. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (PTI) की तरफ से अपने कार्यकर्ताओं के लिए एक दिशानिर्देश जारी किया गया है. पार्टी के महासचिव उमर अयूब खान की तरफ से जारी इस दिशानिर्देश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष इमरान खान की तरफ से आने वाली 9 मई के लिए प्लान जारी कर दिया गया है. इस प्लान के तहत पूरे देश में पार्टी के कार्यकर्ता उनके चुने हुए प्रतिनिधि पार्टी से टिकट पाए हुए लोग तथा तंजीम ऑफिस पूरे देश में रैली और जलसों का आयोजन करेंगे.
इसके साथ ही पाकिस्तान और पार्टी के झंडे हर इमारत पर लगाए जाएंगे. इन रैलियों और जलसों के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो भी प्ले कार्ड पर दर्शायी जाएगी, जिसमें उन्हें कैदी नंबर 804 के तौर पर दर्शाया जाएगा. पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वह 9 मई को होने वाले इस बड़े आयोजन की सफलता के लिए दुआ भी करें.
दूसरी तरफ विपक्ष ने भी इस मामले में इमरान खान और उनके सहयोगियों का हंसी उड़ाता हुआ एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें इमरान खान की बाबत कहा गया है कि वे नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के बारे में कहा गया है कि वह काला जादू जानती हैं. इसके साथ ही इस पोस्ट में पाकिस्तान के एक जज को भी विशेष अतिथि के तौर पर दिखाया गया है.