लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच बिहार विधान परिषद के 11 नव निर्वाचित विधान परिषद के सदस्य शपथ लेंगे जो बिहार के सियासत के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधान परिषद में नेता विरोधी दल पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी एमएलसी पद की शपथ लेंगी. दरअसल बिहार विधान परिषद में 11 सदस्यों का कार्यकाल सात मई को खत्म हो रहा है. इनके जगह कुछ पुराने चेहरे को फिर से मौका मिला. वहीं चुनावी समीकरण को देखते हुए कई नए चेहरे को भी मौका मिला है.
बिहार विधान परिषद के सभागार में 7 मई को शपथ ग्रहण समारोह की पूरी तैयारी हो गई है, जहां नवनिर्वाचित विधान पार्षद शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में पुराने चेहरे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ साथ 11 लोग शपथ लेंगे.
निर्वाचित होने वाले एमएलसी में तीन बीजेपी, 2 जेडीयू, 4 आरजेडी, भाकपा (माले) से एक और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से एक सदस्य शपथ लेंगे. अगर पार्टी के तरफ से उम्मीदवार को देखे तो जेडीयू के तरफ से नीतीश कुमार और खालिद अनवर शपथ लेंगे. वहीं बीजेपी से मंगल पांडे , लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह शपथ लेंगे.
बिहार के इस कॉलेज में प्रिंसिपल-प्रोफसर और SDM-SDPO के बीच मारपीट, धक्का-मुक्की का VIDEO वायरल, जानें पूरा मामला
वहीं एनडीए के सहयोगी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से संतोष कुमार सुमन शपथ लेंगे. वहीं बात अगर महागठबंधन की करे तो आरजेडी से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, फैसल अली और उर्मिला ठाकुर और भाकपा (माले) की शशि यादव शपथ लेंगे.