April 25, 2025

लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में भारी मात्रा में कैश जब्त की जा रही है। चुनाव की घोषणा के बाद 78 लाख 70591 रुपए जब्त किए जा चुके हैं। हर दिन औसतन 12 लाख रुपए बरामद हुए हैं। शराबबंदी वाले बिहार में अब तक 30 करोड़ 23 लाख 18 हजार 591 रुपए का ड्रग्स भी बरामद हुआ है।

एक आंकड़े में समझिए कैश का खेल

26 अप्रैल- 47 लाख 55 हजार रुपए

28 अप्रैल- 1 लाख 2 हजार

29 अप्रैल- 14 लाख 82 हजार 235 रुपए

30 अप्रैल- 2 लाख 99 हजार रुपए

1 मई- 6 लाख 43 हजार रुपए

ड्रग्स की भी सप्लाई खूब हो रही है

नशा मुक्त बिहार में चुनाव के दौरान ड्रग्स की भी सप्लाई खूब हो रही है। हर दिन लाखों रुपए का नशीला पदार्थ जब्त किए जा रहे हैं। निर्वाचन विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक 30 करोड़ 23 लाख 18 हजार 561 रुपए का ड्रग्स जब्त किया गया है। दूसरे चरण के मतदान से पहले यह आंकड़ा 28 करोड़ 86 लाख रुपए था।

पिछले एक सप्ताह के दौरान 1 करोड़ 36 लाख रुपए से अधिक का ड्रग्स जब्त हुआ है। दूसरे चरण के मतदान के ठीक दो दिन बाद सबसे ज्यादा 26 लाख रुपए 62 हजार रुपए का ड्रग्स बरामद हुआ था। जबकि 28 अप्रैल को यह आंकड़ा 14 लाख का था।

कैश पर एजेंसी की नजर

निर्वाचन विभाग की ओर से बताया गया है कि लोकसभा चुनाव के बाद कैश जांच के लिए राज्य सरकार की पुलिस के साथ सेंट्रल एजेंसी को एक्टिवेट किया गया है। पुलिस विभाग, आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, आबकारी विभाग, सीजीएसटी, डीआरआई, एनसीबी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आरपीएफ, भारतीय विमानन प्राधिकरण, राज्य विमानन विभाग इस काम में लगी हुई है।

स्वच्छ और भय मुक्त मतदान के लिए राज्य कर (एसजीएसटी), राज्य परिवहन विभाग, भारतीय डाक विभाग, वन विभाग, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट लेवल बैंकिंग कमेटी और फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ऑफ इंडिया शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *