बिहार के दरभंगा में पीएम नरेंद्र मोदी आज दोपहर 1 बजे बीजेपी प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के पक्ष में जनसभा करेंगे। मिथिला विश्वविद्यालय के राज मैदान में पीएम की सभा होगाी। मंच पर एनडीए नेताओं के साथ सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। एक महीने के अंदर पीएम नरेंद्र मोदी 5वीं बार आज बिहार आ रहे हैं।
लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद कब-कब आए पीएम
पहले चरण की वोटिंग से पहले 4 अप्रैल को उन्होंने जमुई में चिराग पासवान के बहनोई अरूण भारती और 7 अप्रैल को नवादा से बीजेपी उम्मीदवार विवेक ठाकुर के पक्ष में रैली की थी।
इसके बाद 16 अप्रैल को गया में जीतन राम मांझी और पूर्णिया में संतोष कुशवाहा के लिए वोट मांगा था। 26 अप्रैल को अररिया के फारबिसगंज में प्रदीप सिंह और मुंगेर में ललन सिंह के लिए आम जनता से वोट की अपील की थी।
दरभंगा के साथ 5 लोकसभा सीट को साधेंगे
राज मैदान से पीएम नरेंद्र मोदी दरभंगा के साथ-साथ झंझारपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, उजियारपुर की सीट को भी साधने की कोशिश करेंगे। लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में इसी मैदान में पीएम की सभा हुई थी।
दोनों ही चुनाव में सिर्फ दरभंगा ही नहीं बल्कि, पूरे मिथिलांचल में एनडीए को बड़ी कामयाबी मिली थी। समस्तीपुर, उजियारपुर, मधुबनी, झंझारपुर, सीतामढ़ी, बेगूसराय और मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए ने जीत हासिल की थी।
2019 के चुनाव में मिथिलांचल की हवा कोसी और सीमांचल तक पहुंची। नतीजा, एकमात्र सीट किशनगंज को छोड़कर सभी एनडीए की झोली में आ गई। दरअसल, राजनीति के मामले में दरभंगा पूरे मिथिला को ही नहीं, बल्कि कोसी क्षेत्र के सुपौल और मधेपुरा को भी प्रभावित करता है।
कुल वोटरों की संख्या
दरभंगा संसदीय क्षेत्र में वोटरों की कुल संख्या 17 लाख 74 हजार 289, मुजफ्फरपुर में 17 लाख 11 हजार 892, झंझारपुर में 32 लाख 792 हजार, उजियारपुर में 15 लाख 69 हजार 392, समस्तीपुर में 16 लाख 79 हजार 30, जबकि मधुबनी में 30 लाख 14 हजार 211 वोटर हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) पर सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी होगी। पीएम शनिवार को दोपहर एक बजे के करीब दरभंगा पहुंचेंगे। पीएम एसपीजी कमांडों के घेर में रहेंगे।
एसपीजी के सौ कमांडो बेल्जियम से इंपोर्ट की गई 3.5 किलो की राइफल से लैस रहेंगे। दरभंगा एयरपोर्ट से पीएम मोदी सड़क मार्ग से बेला, बाघ मोड़ होते हुए संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर के राज मैदान पहुंचेंगे।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
प्रधानमंत्री की चुनावी सभा को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, नगर एसपी शुभम आर्य सहित कई पुलिस अधिकारी लगातार जायजा ले रहे हैं। दरभंगा हवाई अड्डा से लेकर सभा स्थल तक सुरक्षा में कौन पदाधिकारी कहां तैनात रहेंगे। इसका ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है। पूरी गतिविधि पर एसपीजी आईजी पैनी नजर रख रहे हैं।
रेलवे पुलिस भी अलर्ट
रेल पुलिस भी अलर्ट मोड में है। आरपीएफ और जीआरपी की पुलिस दरभंगा से लेकर सीतामढ़ी, रक्सौल और जयनगर तक संदिग्धों पर नजर रख रही है। लंबी दूरी से आने वाली ट्रेनों में छानबीन की जा रही है। यात्रियों के सामान को खोलकर चेक किया जा रहा है।