April 19, 2025

बिहार की राजधानी पटना के बीचोंबीच स्थित गोलघर इलाके में भीषण आग लगने की सूचना (Patna Fire News) से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यहां बनी झुग्गियों में शुक्रवार दोपहर को यह आग लगी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर आग बुझाने में जुटे हुए हैं। इस दौरान आ रही धमाकों की आवाज से इलाके में दहशत है।

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को एक बार फिर भीषण अगलगी की घटना सामने आई है। राजधानी के मध्य क्षेत्र में स्थित गोलघर के पास झुग्गियों में शुक्रवार दोपहर को भयंकर आग लग गई। गनीमत रही कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

जानकारी के अनुसार, यहां कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए।

हालांकि, अब ताजा जानकारी सामने आई है कि मौके पर करीब 6 गैस सिलेंडर फटे हैं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने अब आग पर लगभग काबू पा लिया है। आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है।

पछुआ हवा ने लपटों को विकराल बनाया
इससे पहले बताया गया कि पछुआ हवा के कारण आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया था। ऐसे में आग बुझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी।

जानकारी यह भी मिली कि बीच-बीच में गैस सिलेंडरों के विस्फोट होने की आवाज सुनाई दी। बाद में बताया गया कि करीब 6 गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ है। धमाकों की वजह से इलाके में दहशत का माहौल रहा। आग लगने के बाद सामने वाली सड़क पर लोगों की भीड़ जुटी रही। वहीं, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे रहे।

यह खबर और अपडेट की जा रही है…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *