सारण के वर्तमान सांसद और बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी आज नॉमिनेशन किया। नामांकन के बाद राजेंद्र स्टेडियम में जनसभा हुई। जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।
मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि राजीव प्रताप रूडी एक कुशल पायलट हैं, मुझे भरोसा है कि वो बाकी सभी को हवा में उड़ा देंगे। आगे उन्होंने कहा कि सारण की जनता को पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में लालटेन युग की वापसी नहीं होनी चाहिए।
इससे पहले रूडी अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ वो समाहरणालय पहुंचे और सारण सीट से पर्चा भरा। नामांकन के लिए निकलने से पहले उन्होंने अपने घर में पूजा की। इसके बाद रोड शो हुआ।
RJD ने इस सीट से रोहिणी आचार्य को मैदान में उतारा है। सारण में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है।
राजनाथ सिंह ने राजीव प्रताप रूडी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आप एक सांसद नहीं बल्कि एक बड़ी हस्ती को चुनने जा रहे है। राजीव प्रताप रूडी सांसद हैं और दिल्ली में कम समय देते हैं। पूछे जाने पर बताते है कि जिस जनता में मुझे चुनकर भेजा है। उनके बीच रहने की कोशिश करता हूं।
अपने 14 मिनट के भाषण में राजनाथ सिंह ने जहां पीएम मोदी की उपलब्धियां गिनवाई, वहीं राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में लालटेन युग की वापसी किसी भी हालत में नहीं होनी चाहिए। ये कभी चरवाहा युग लाते हैं, कभी लालटेन युग।
लोकतंत्र बिना लोकलाज के नहीं चल सकता
आगे कहा कि भ्रष्टाचार के कांग्रेस-राजद पर आरोप लगाता है, उसके बाद भी लोगों के बीच जाकर वोट मांगते हैं। थोड़ी तो लोक-लाज होनी चाहिए। लोकतंत्र बिना लोकलाज के नहीं चल सकता है।
राजनाथ बोले- पीएम ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया
राजनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने जनधन, आधार और मोबाइल की ऐसी त्रिमूर्ति खड़ी की है कि आज दिल्ली से अगर 100 पैसा चलता है तो वो पूरा पैसा आपके अकाउंट में आता है। भ्रष्टाचार पर अंकुश केवल भाषण देने से नहीं होगा। सिस्टम में बदलाव करना पड़ा है।