कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने बुधवार को कहा कि पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपनी पार्टी JAP का विलय कांग्रेस में नहीं किया था। ना ही उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस मुख्यालय में चाय-नाश्ता के लिए बहुत लोग आते रहते हैं।
पटना में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने उक्त बातें कही।
पप्पू यादव ने 20 मार्च को दिल्ली जाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी। कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल पर भी इसका फोटो-वीडियो सामने आया था। हालांकि, अब कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने साफ कर दिया है कि पप्पू यादव के कांग्रेस में शामिल होने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी।
घबराई हुई है एनडीए
इसके साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस बिहार में 6-7 सीट जीतेगी और महागठबंधन को कम से कम 30 सीटें आएगी। बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- जब से दो चरणों की वोटिंग हुई है, तब से एनडीए घबरा गई है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 10 से 15 दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोल रहे हैं।
चुनाव आयोग के पास कोई सटीक आंकड़े नहीं हैं
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- अभी तक दो फेज के चुनाव हो चुके हैं, लेकिन चुनाव आयोग के पास सटीक आंकड़े नहीं हैं। वोटिंग प्रतिशत बताने में आयोग को इतना समय क्यों लग रहा है। चुनाव आयोग के अधिकारियों को वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी की ओर से सैकड़ों कंप्लेन दिया गया है, लेकिन आयोग की ओर से अभी तक नोटिस भी नहीं भेजा गया।
सेक्स स्कैंडल मामले में बीजेपी चुप क्यों है?
आलोक शर्मा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सदी का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल कर्नाटक में हुआ। आज बीजेपी को उस दल से गठबंधन तोड़ने की हिम्मत नहीं हो रही है। देश के पीएम और वर्तमान सरकार को भ्रष्टाचारियों से कोई परहेज नहीं है। बीजेपी के नेता को जब सब कुछ पता था तो वो खामोश क्यों बैठे रहें। क्या इसमें बीजेपी के लीडर्स शामिल हैं। इसका जवाब बीजेपी को देना चाहिए।
कोवीशील्ड वैक्सीन पर हेल्थ मिनिस्ट्री चुप क्यों हैं?
कोवीशील्ड वैक्सीन पर भी उन्होंने केंद्र सरकार को घेरा। आलोक शर्मा ने पूछा कि वैक्सीन के बाद अचानक मौत पर क्या सरकार ने कोई रिसर्च बेस्ड डाटा इकट्ठा किया है या नहीं। आखिर अभी तक हेल्थ मिनिस्ट्री इस मामले पर शांत क्यों है। उन्हें तो सामने आकर सभी चीजों का जवाब देना चाहिए। पूरे देश के अंदर जिन्होंने भी यह वैक्सीन ली है, वह बिल्कुल डरे हुए हैं। उसके बावजूद भी सरकार की ओर से इस पर कोई सफाई नहीं दी जा रही है।