बिहार में तीसरे चरण का मतदान होना है, उससे पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग अलग ही रूप ले चुकी है. कोई भी नेता एक-दूसरे पर हमला करने का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शेयर किया है और इसे साझा करते हुए कहा कि कांग्रेस को अल्टीमेटम दे दिया गया है. इसके साथ ही बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने मुसलमानों पर निशाना साधा है. सम्राट चौधरी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस और उनकी पूरी जमात सुन लें, जब तक मोदी जिंदा है दलितों, OBC और आदिवासियों का आरक्षण मुसलमानों को जाति के आधार पर नहीं मिलेगा.
सम्राट चौधरी ने कहा- मोदी के रहते मुसलमानों…
बता दें कि जिस वीडियो को सम्राट चौधरी ने शेयर किया है, उसमें पीएम मोदी कह रहे हैं कि कांग्रेस वाले सुन लें,,, उनके चट्टे-बट्टे सुन लें, उनकी पूरी जमात सुन लें.. जब तक मोदी जिंदा है, मैं दलितों का आरक्षण, आदिवासियों का आरक्षण, ओबीसी का आरक्षण, मुस्लमानों का धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देने दूंगा.. इस वीडियो में राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और इंडिया गठबंधन के तमाम नेता नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस को सम्राट चौधरी ने दिया अल्टीमेटम
बता दें कि बिहार में दो चरणों का मतदान हो चुका है. वहीं, तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. 7 मई को पांच लोकसभा सीटों अररिया, झांझारपुर, सुपौल, खगड़िया और मधेपुरा में मतदान होगा. जिसे लेकर 50 हजार से अधिक अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जा रही है. 7 मई के बाद चौथे चरण का मतदान 13 मई को, पांचवें चरण का मतदान 20 मई को, छठे चरण का मतदान 25 मई और अंतिम व सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा. वहीं, 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.