June 13, 2025

देश में चुनाव का सीजन चल रहा है और इसी बीच सरकार के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. जनता ने चुनावों के दौरान सरकार का खजाना भर दिया है. आंकड़े बताते हैं कि पहली बार सरकार को इतनी रिकॉर्डतोड़ कमाई हुई है. वित्‍त मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि 7 साल में पहली बार जीएसटी वसूली 2 लाख करोड़ रुपये के पार गई है. अप्रैल, 2024 में कुल जीएसटी वसूली 2.1 लाख करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल अप्रैल के मुकाबले 12.4 फीसदी ज्‍यादा है. इसमें सबसे ज्‍यादा योगदान घरेलू लेनदेन का रहा है, जो पिछले साल के मुकाबले 13.4 फीसदी बढ़ गया. पिछले साल अप्रैल में सरकार को 1.87 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली हुई थी.

वित्‍त मंत्रालय ने 1 मई को जारी नोटिफिकेशन में बताया कि रिफंड देने के बाद अप्रैल महीने की शुद्ध जीएसटी वसूली 1.92 लाख करोड़ रुपये रही है. यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 17.1 फीसदी ज्‍यादा है. साल 2017 में जबसे जीएसटी कानून लागू हुआ है, हर साल इसकी रकम बढ़ती जा रही है. 2017-18 में जहां औसत जीएसटी वसूली 1 लाख करोड़ रुपये से कम ही रहती थी. वहीं, कोरोनाकाल के बाद 2020-21 से यह लगातार बढ़ रहा है. वित्‍तवर्ष 2022-23 में तो जीएसटी वसूली औसतन 1.51 लाख करोड़ रुपये हर महीने रही है.

मार्च से भी 18 फीसदी ज्‍यादा
चालू वित्‍तवर्ष 2024-25 के पहले महीने में ही जीएसटी वसूली 2 लाख करोड़ से ज्‍यादा पहुंच गई है. यह बीते मार्च महीने में हुई 1.78 लाख करोड़ से भी 17.81 फीसदी ज्‍यादा है. सबसे ज्‍यादा जीएसटी वसूली महाराष्‍ट्र से हुई है, जो इस साल अप्रैल में 37,671 करोड़ रुपये पहुंच गई है. यह पिछले साल के मुकाबले 13 फीसदी ज्‍यादा है.

कहां से हुई कितनी वसूली
कुल जीएसटी वूसली में से इस बार सेंट्रल जीएसटी का कलेक्‍शन 43,846 करोड़ रुपये, स्‍टेट जीएसटी 53,538 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी 99,623 करोड़ रुपये रहा. इसमें 37,826 करोड़ रुपये आयात किए गए वस्‍तुओं पर मिले हैं. इसके अलावा जीएसटी सेस के रूप में 13,260 करोड़ रुपये की और वसूली हुई है. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर बताया कि जीएसटी कलेक्‍शन ने पहली बार 2 लाख करोड़ का लैंडमार्क तोड़ा है.

https://twitter.com/FinMinIndia/status/1785571951072936318?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1785571951072936318%7Ctwgr%5E249b52587e524b42d5d93ce1e845b1d8b4e972a5%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fbusiness%2Fgst-collection-on-record-first-time-cross-rupee-2-lakh-crore-target-in-april-2024-8285231.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *